रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने इसका खुलासा किया और एक मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक की चेतावनी के बावजूद कोयला चोर पुलिस को चकमा देकर कभी नीचे कोयला ऊपर ईंट तो कभी नीचे कोयला और ऊपर पुआल रखकर रजरप्पा थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठों और रांची जिले के ईंट भट्ठों में अवैध उत्खनन किए हुए कोयले को खपा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अवैध कोयला कारोबार करने वाले चोरों और तस्करों को पहले ही चेतावनी दी गयी थी कि किसी हाल में अवैध कोयले का कारोबार नहीं करना है लेकिन इसके बावजूद तस्कर लॉकडाउन के दौरान व्यस्तता को देख कर अवैध उत्खनन कर कर रहे थे. अवैध कोयले को ट्रैक्टर और मिनी ट्रक के माध्यम से रजरप्पा थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा और रांची जिले के कई ईंट भट्ठों में अवैध कोयला को खपा रहे थे.
बीती रात रजरप्पा थाना क्षेत्र के इचातू कब्रिस्तान के पास से एक मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना मिली. मौके पर पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि ट्रक पर ऊपर ईंट और नीचे कोयला लदा है. हालांकि, पुलिस को देख कर अवैध कोयले के कारोबारी फरार हो गए. पुलिस ने काफी छानबीन की गई तो पता चला कि अवैध कोयले को रजरप्पा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी किनारे से लोड कर रांची ले जाया जा रहा था.
ये भी देखें- तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र
बता दें कि कोयले की तस्करी रामगढ़ जिले से रांची जिले तक की जा रही है. पूरे मामले में चालक मालिक सहित कुल आठ कोयला तस्करों पर मामला दर्ज किया गया है.