ETV Bharat / state

ग्राउंड जीरो रिपोर्ट: रामगढ़ के कुजू इलाके में हो रहा अवैध कोयले का खनन, प्रशासन है बेखबर

रामगढ़ के कुजू इलाके में अवैध कोयला खनन हो रहा है. लेकिन प्रशासन इस खनन से बेखबर है. दामोदर नदी के किनारे दर्जनों मुंहाने हैं, जहां 50 मीटर नीचे घुसकर मजदूर कोयला निकाल रहे हैं.

Kuju of Ramgarh
रामगढ़ के कुजू इलाके में हो रहा अवैध कोयले का खनन
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 6:50 PM IST

रामगढ़ः कुजू थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का उत्खनन हो रहा है. दिन-रात अवैध कोयला कारोबारियों की ओर से खनन किया जा रहा है. हालांकि कई जगहों पर सीसीएल और कुज्जू पुलिस खनन मुहाने को बंद कर अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि अवैध खनन रूका नहीं है.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़: बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध खनन जारी, प्रशासन नहीं दिख रहा गंभीर

अवैध कोयला करोबारियों की ओर से जहां खनन किया जा रहा है, वहां काफी खतरनाक सुरंग बना दिया गया है. इस खतरनाक सुरंग में किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. स्थिति यह है कि जमीन से 50 मीटर नीचे घुसकर कोयला मजदूर कोयला काटकर नदी के किनारे इकट्ठा करते हैं. इसके बाद ट्रैक्टर और साइकिल के जरिए कुजू के विभिन्न क्षेत्रों में खपाते हैं.

देखें वीडियो


ईटीवी भारत की टीम कुजू थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के किनारे पहुंची तो देखा कि खतरनाक तरीके से अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध माइंस के पास पहुंचे तो काम करने वाले कोयला मजदूर नये व्यक्ति को देखकर गांव की ओर भाग गये. अवैध खनन करने वाले कारोबारियों ने सुरंग से पानी निकालने के लिए मोटर लगा रखा है, ताकि खदान में भरा पानी बाहर निकाला जाए. फिर मजदूर लगभग 50 मीटर अंदर घुसकर कोयला खनन करते हैं.

इस मामले में कुजू थाना प्रभारी ने बताया कि दामोदर नदी का किनारा वन और सीसीएल क्षेत्र में आता है. उन्होंने कहा कि अवैध मुहाना बंद करने को लेकर दोनों को पत्र लिखा गया है. वहीं, कई अवैध मुहाने को बंद किए गए हैं. इसके बावजूद अवैध खनन हो रहा है तो कार्रवाई की जायेगी.

रामगढ़ः कुजू थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का उत्खनन हो रहा है. दिन-रात अवैध कोयला कारोबारियों की ओर से खनन किया जा रहा है. हालांकि कई जगहों पर सीसीएल और कुज्जू पुलिस खनन मुहाने को बंद कर अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि अवैध खनन रूका नहीं है.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़: बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध खनन जारी, प्रशासन नहीं दिख रहा गंभीर

अवैध कोयला करोबारियों की ओर से जहां खनन किया जा रहा है, वहां काफी खतरनाक सुरंग बना दिया गया है. इस खतरनाक सुरंग में किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. स्थिति यह है कि जमीन से 50 मीटर नीचे घुसकर कोयला मजदूर कोयला काटकर नदी के किनारे इकट्ठा करते हैं. इसके बाद ट्रैक्टर और साइकिल के जरिए कुजू के विभिन्न क्षेत्रों में खपाते हैं.

देखें वीडियो


ईटीवी भारत की टीम कुजू थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के किनारे पहुंची तो देखा कि खतरनाक तरीके से अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध माइंस के पास पहुंचे तो काम करने वाले कोयला मजदूर नये व्यक्ति को देखकर गांव की ओर भाग गये. अवैध खनन करने वाले कारोबारियों ने सुरंग से पानी निकालने के लिए मोटर लगा रखा है, ताकि खदान में भरा पानी बाहर निकाला जाए. फिर मजदूर लगभग 50 मीटर अंदर घुसकर कोयला खनन करते हैं.

इस मामले में कुजू थाना प्रभारी ने बताया कि दामोदर नदी का किनारा वन और सीसीएल क्षेत्र में आता है. उन्होंने कहा कि अवैध मुहाना बंद करने को लेकर दोनों को पत्र लिखा गया है. वहीं, कई अवैध मुहाने को बंद किए गए हैं. इसके बावजूद अवैध खनन हो रहा है तो कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.