रामगढ़: जिले में अवैध कोयले की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर लगातार पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही 1.5 लाख रुपए के साथ ट्रैक्टर मालिक को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-कर्मचारियों को बीमारी से बचाने के लिए उद्योगों को करना होगा उचित प्रबंध, कैबिनेट से मिली स्वीकृति
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के कुज्जु थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के किनारे से अवैध कोयले का उत्खनन किया जा रहा है. इसी दौरान स्पेशल टीम ने छापेमारी की और अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर और पांच मोटर जब्त किया है. साथ ही डेढ़ लाख रुपये के साथ ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से अवैध कोयला कारोबारियों में खलबली मची हुई है.