ETV Bharat / state

जहरीली गैस के पति-पत्नी की मौत! पुलिस को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार

रामगढ़ में रजरप्पा इलाके के बंद खदान से दो लाश मिलने से इलाके में सनसनी है. पति-पत्नी की मौत की वजह जहरीली गैस बताई जा रही है. लेकिन इस मामले पर CCL, जिला प्रशासन और पुलिस कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

husband and wife died of poisonous gas in Ramgarh
husband and wife died of poisonous gas in Ramgarh
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:09 PM IST

रामगढ़ः जिला में रजरप्पा थाना क्षेत्र के बंद खदान में हादसा हुआ है. जिसमें दो की मौत हो गई है. इलाके में मातम है, पर मामले को लेकर हैरानी भी है. क्योंकि ग्रामीण आशंका जता रहे कि जहरीली गैस से मौत हुई है. लेकिन बिना पुलिस और प्रशासन की जानकारी के दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- BCCL के बंद खदान से निकल रही गैस का मुआयना करने पहुंची रेस्क्यू टीम, जहरीली गैस से लोगों में दहशत

रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के धठवाटांड़ स्थित बंद कोयला खदान में पति-पत्नी की लाश मिली. इसको लेकर इलाके में सनसनी है. जहरीली गैस के रिसाव से दोनों की मौके पर ही मौत की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी अहले सुबह सीसीएल के बंद पड़े खदान से कोयला चुनने गए थे. इसी बीच खदान से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसमें दम घुटने ने पति और पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान केंदुआटांड़ निवासी कमलेश्वर महतो और चिंता देवी के रूप में हुई है. पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

देखें पूरा वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीसीएल के बंद पड़े खदान में दोनों पति-पत्नी कोयला चुनने गए थे, इसी दौरान दोनों का शव के विशाल कांटा स्थल के बगल में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद गांव के बाकी लोगों को बुलाया गया. ग्रामीण घटनास्थल से शव ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

husband and wife died of poisonous gas in Ramgarh
बंद खदान से निकलता धुआं

इसे भी पढ़ें- दहकती जमीन-धधकते खेत! जानिए किस इलाके का है ये मंजर

बंद खदान में दो लाश मिली और ग्रामीणों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि इस मामले की सूचना ना तो रजरप्पा थाना को दी गई और ना ही जिला प्रशासन को इस बाबत कोई जानकारी दी गई. हालांकि ग्रामीण गैस के रिसाव को ही मौत की वजह बता रहे हैं. इस बाबत पुलिस और जिला प्रशासन से संपर्क साधा गया तो इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के अलावा सीसीएल प्रबंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

रामगढ़ः जिला में रजरप्पा थाना क्षेत्र के बंद खदान में हादसा हुआ है. जिसमें दो की मौत हो गई है. इलाके में मातम है, पर मामले को लेकर हैरानी भी है. क्योंकि ग्रामीण आशंका जता रहे कि जहरीली गैस से मौत हुई है. लेकिन बिना पुलिस और प्रशासन की जानकारी के दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- BCCL के बंद खदान से निकल रही गैस का मुआयना करने पहुंची रेस्क्यू टीम, जहरीली गैस से लोगों में दहशत

रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के धठवाटांड़ स्थित बंद कोयला खदान में पति-पत्नी की लाश मिली. इसको लेकर इलाके में सनसनी है. जहरीली गैस के रिसाव से दोनों की मौके पर ही मौत की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी अहले सुबह सीसीएल के बंद पड़े खदान से कोयला चुनने गए थे. इसी बीच खदान से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसमें दम घुटने ने पति और पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान केंदुआटांड़ निवासी कमलेश्वर महतो और चिंता देवी के रूप में हुई है. पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

देखें पूरा वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीसीएल के बंद पड़े खदान में दोनों पति-पत्नी कोयला चुनने गए थे, इसी दौरान दोनों का शव के विशाल कांटा स्थल के बगल में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद गांव के बाकी लोगों को बुलाया गया. ग्रामीण घटनास्थल से शव ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

husband and wife died of poisonous gas in Ramgarh
बंद खदान से निकलता धुआं

इसे भी पढ़ें- दहकती जमीन-धधकते खेत! जानिए किस इलाके का है ये मंजर

बंद खदान में दो लाश मिली और ग्रामीणों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि इस मामले की सूचना ना तो रजरप्पा थाना को दी गई और ना ही जिला प्रशासन को इस बाबत कोई जानकारी दी गई. हालांकि ग्रामीण गैस के रिसाव को ही मौत की वजह बता रहे हैं. इस बाबत पुलिस और जिला प्रशासन से संपर्क साधा गया तो इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के अलावा सीसीएल प्रबंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.