रामगढ़ः जिला में रजरप्पा थाना क्षेत्र के बंद खदान में हादसा हुआ है. जिसमें दो की मौत हो गई है. इलाके में मातम है, पर मामले को लेकर हैरानी भी है. क्योंकि ग्रामीण आशंका जता रहे कि जहरीली गैस से मौत हुई है. लेकिन बिना पुलिस और प्रशासन की जानकारी के दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- BCCL के बंद खदान से निकल रही गैस का मुआयना करने पहुंची रेस्क्यू टीम, जहरीली गैस से लोगों में दहशत
रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के धठवाटांड़ स्थित बंद कोयला खदान में पति-पत्नी की लाश मिली. इसको लेकर इलाके में सनसनी है. जहरीली गैस के रिसाव से दोनों की मौके पर ही मौत की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी अहले सुबह सीसीएल के बंद पड़े खदान से कोयला चुनने गए थे. इसी बीच खदान से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसमें दम घुटने ने पति और पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान केंदुआटांड़ निवासी कमलेश्वर महतो और चिंता देवी के रूप में हुई है. पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीसीएल के बंद पड़े खदान में दोनों पति-पत्नी कोयला चुनने गए थे, इसी दौरान दोनों का शव के विशाल कांटा स्थल के बगल में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद गांव के बाकी लोगों को बुलाया गया. ग्रामीण घटनास्थल से शव ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- दहकती जमीन-धधकते खेत! जानिए किस इलाके का है ये मंजर
बंद खदान में दो लाश मिली और ग्रामीणों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि इस मामले की सूचना ना तो रजरप्पा थाना को दी गई और ना ही जिला प्रशासन को इस बाबत कोई जानकारी दी गई. हालांकि ग्रामीण गैस के रिसाव को ही मौत की वजह बता रहे हैं. इस बाबत पुलिस और जिला प्रशासन से संपर्क साधा गया तो इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के अलावा सीसीएल प्रबंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.