रामगढ़: देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा में नाथ संप्रदाय के समागम के अवसर पर रविवार को देशभर से महात्मा और साधु संत पहुंचे और मां छिन्नमस्तिका मंदिर में माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. यह समागम अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित की गई थी.
पुजारी जयंत पंडा ने कहा कि पूरा रजरप्पा मंदिर के आसपास का क्षेत्र मां भगवती की जयकारों से भक्तिमय बना हुआ है. वहीं राजस्थान से आए गेलपुर महंत बाबा शंभूनाथ जी महाराज ने कहा कि उनका उद्देश्य लोक कल्याण और सनातन धर्म की रक्षा करना है. वह हमेशा दान-पुण्य करने वालों को आशीर्वाद देते हैं और माता का आह्वान कर विश्व शांति की कामना करते हैं.
ये भी पढ़ें-12 जनवरी से कांग्रेस का सदस्यता अभियान, रामगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष करेंगे शुरुआत
देश के विभिन्न राज्यों से आए एक सौ से अधिक साधु संतों ने सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर प्रांगण में अवस्थित बोरिया बाबा आश्रम की विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की. यज्ञ और ईश्वर की शरण में ही शांति संभव है. इसलिए विश्वकल्याण के लिए पहली बार साधु संतों का जमावड़ा रजरप्पा में हुआ है.