रामगढ़: बदलाव यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ पहुंचे. जहां जेएमएम कार्यकर्ताओं ने 100 किलो के फूलों का माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया. बदलाव यात्रा में हेमंत सोरेन को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
हेमंत सोरेन ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रघुवर सरकार को जमकर कोसा और कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार सूदखोरों की सरकार है. उन्होंने कहा कि जल, जमीन और जंगल को सरकार लूटने का काम कर रही है. हेमंत सोरेन ने कहा बीजेपी सरकार से पूरा देश त्राहिमाम है.
इसे भी पढ़ें:- रामगढ़ में जेएमएम के बदलाव यात्रा का आयोजन, हेमंत सोरेन करेंगे लोगों को संबोधित
पूर्व मुख्यमंत्री ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों के मान-सम्मान से रघुवर सरकार खेल रही है. हेमंत सोरेन ने बीजेपी के घर-घर रघुवर के स्लोगन को लेकर कहा कि 'घर-घर रघुवर का मतलब है घर-घर चूहा' और चूहे को चूहे दान में डालकर छत्तीसगढ़ में छोड़ कर आएंगे, तभी हमारा झारखंड बचेगा.
हेमंत सोरेन ने कहा कि बदलाव यात्रा सत्ता बदलने के लिए नहीं, झारखंड के जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए निकाली गई है. उन्होंने कहा कि देश और राज्य को बचाना है तो भाजपा को भगाना जरूरी है. हेमंत सोरन ने बीजेपी को झूठ बोलने में डिग्री हासिल करने वाली पार्टी बताया.