ETV Bharat / state

रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में मनाई जा रही गुप्त नवरात्रि, पंडा समाज कर रहा देवी के नौ रूपों की पूजा

रामगढ़ के प्रसिद्ध रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में गुप्त नवरात्र के मौके पर मां भगवती की पूजा की जा रही है. इसमें देवी के नौ रूपों की आराधना की जा रही है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं, इसलिए पंडा समाज ही मां की भगवती की पूजा कर रहा है.

Gupt Navratri celebration in Maa Chinnamastika Temple Ramgarh
गुप्त नवरात्रि की पूजा
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:54 AM IST

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में गुप्त नवरात्रि के मौके पर मां भगवती के नौ रूपों की पूजा हो रही है. हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना जाता है. देवी दुर्गा को पूजने के लिए लोग साल में चार बार नवरात्रि मनाते हैं. इन चार नवरात्रियों में दो नवरात्रि उदय नवरात्रि होती है जबकि दो गुप्त नवरात्रि होती है. जो आषाढ़ शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः जिला परिषद में कार्यरत इंजीनियर ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गुप्त नवरात्रि के अवसर पर छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष प्रकार के भोग लगाये जा रहे हैं. वहीं, मंदिर प्रक्षेत्र के विभिन्न हवन कुंडों में पंडा समाज मां भगवती की आराधना कर मां का आह्वान कर रहा है. इस नव वर्ष यानि विक्रम संवत 2077 संवत्सर में आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 21 जून को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के ठीक अगले दिन यानि 22 जून से शुरू हुई है. गुप्त नवरात्रि में साधक गुप्त विद्या के साथ ही गोपनीय शक्तियों का भी आह्वान कर उन्हें प्राप्त करते हैं.

आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा 22 जून 2020 से हो रहा है. वहीं, इस बार पंचमी और षष्ठी तिथि एक ही दिन पड़ने के कारण इस बार नवरात्रि 8 दिनों की ही होगी. वहीं, मंदिर के पुजारी असीम पंडा ने कहा कि लॉकडाउन के चलते श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे हैं. पंडा समाज ही मां की पूजा-आराधना कर रहा है.

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में गुप्त नवरात्रि के मौके पर मां भगवती के नौ रूपों की पूजा हो रही है. हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना जाता है. देवी दुर्गा को पूजने के लिए लोग साल में चार बार नवरात्रि मनाते हैं. इन चार नवरात्रियों में दो नवरात्रि उदय नवरात्रि होती है जबकि दो गुप्त नवरात्रि होती है. जो आषाढ़ शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः जिला परिषद में कार्यरत इंजीनियर ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गुप्त नवरात्रि के अवसर पर छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष प्रकार के भोग लगाये जा रहे हैं. वहीं, मंदिर प्रक्षेत्र के विभिन्न हवन कुंडों में पंडा समाज मां भगवती की आराधना कर मां का आह्वान कर रहा है. इस नव वर्ष यानि विक्रम संवत 2077 संवत्सर में आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 21 जून को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के ठीक अगले दिन यानि 22 जून से शुरू हुई है. गुप्त नवरात्रि में साधक गुप्त विद्या के साथ ही गोपनीय शक्तियों का भी आह्वान कर उन्हें प्राप्त करते हैं.

आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा 22 जून 2020 से हो रहा है. वहीं, इस बार पंचमी और षष्ठी तिथि एक ही दिन पड़ने के कारण इस बार नवरात्रि 8 दिनों की ही होगी. वहीं, मंदिर के पुजारी असीम पंडा ने कहा कि लॉकडाउन के चलते श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे हैं. पंडा समाज ही मां की पूजा-आराधना कर रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.