ETV Bharat / state

शादी के मंडप से बारात सहित दूल्हा 9-2-11, दुल्हन ने कहा- ऐसे घर नहीं जाऊंगी - रामगढ़ पुलिस

रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के कमाता गांव में शादी समारोह के दौरान वर पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हा मंडप से बारात सहित दहेज की बकाया रकम नहीं मिलने के कारण फरार हो गया.

जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 8:29 PM IST

रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के कमाता गांव में शादी को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. तय समय पर रांची के खलारी से बारात भी पहुंची. नाच-गाने के साथ बारात का लड़कीवालों ने खूब स्वागत किया. द्वार भी लगी और जयमाला भी हुआ, लेकिन शादी नहीं हो सकी.

देखें पूरी खबर

खुशियां धरी की धरी रह गई
घर में खुशी का माहौल था. शहनाई की आवाज पूरे गांव में गूंज रही थी. पिता बारात की स्वागत में लगा था. बारातियों की खूब आव-भगत हुई. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सारी खुशियां धरी की धरी रह गई.

गोला थाना में मामला दर्ज
दरअसल, जब मंडप पर बैठने को दूल्हे को कहा गया तो दूल्हे के जीजा और बहन दहेज के बकाया रकम की मांग पर अड़ गए. लड़की के पिता ने हाथ जोड़ कर विनती की, कि शादी के बाद बाकी के रुपए मिल जाएंगे. लेकिन वर पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा, और दूल्हा अपने जीजा संग वहां से फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़केवालों पर दहेज को लेकर गोला थाना में मामला दर्ज करवाया.

कार्रवाई की मांग
दुल्हन इस घटना से काफी मर्माहत है. वो कहती है कि मैं ऐसे दहेज लोभी के घर कभी शादी नहीं करूंगी. उन लालचियों को प्रसासन कड़ी सजा दे, ताकि फिर से ऐसी घटना न हो. लड़की के पिता ने शादी में खर्च हुए रुपए की मांग करते हुए लड़केवालों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- इंडिगो की विमान ने देरी से भरी उड़ान, यात्री रहे हलकान

दूल्हा बारात सहित फरार
इस पूरे मामले पर गोला थाना इंस्पेक्टर ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है. लड़का पक्ष के द्वारा कहा गया है कि वहां लड़ाई-झगड़ा का माहौल हो गया था इसलिए भागे. दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा. अब सवाल ये है कि सुलह अगर हो भी जाए, तो ये कहां तक सही है कि दहेज की बाकी रकम नहीं मिलने पर दूल्हा बारात सहित फरार हो जाए.

रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के कमाता गांव में शादी को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. तय समय पर रांची के खलारी से बारात भी पहुंची. नाच-गाने के साथ बारात का लड़कीवालों ने खूब स्वागत किया. द्वार भी लगी और जयमाला भी हुआ, लेकिन शादी नहीं हो सकी.

देखें पूरी खबर

खुशियां धरी की धरी रह गई
घर में खुशी का माहौल था. शहनाई की आवाज पूरे गांव में गूंज रही थी. पिता बारात की स्वागत में लगा था. बारातियों की खूब आव-भगत हुई. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सारी खुशियां धरी की धरी रह गई.

गोला थाना में मामला दर्ज
दरअसल, जब मंडप पर बैठने को दूल्हे को कहा गया तो दूल्हे के जीजा और बहन दहेज के बकाया रकम की मांग पर अड़ गए. लड़की के पिता ने हाथ जोड़ कर विनती की, कि शादी के बाद बाकी के रुपए मिल जाएंगे. लेकिन वर पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा, और दूल्हा अपने जीजा संग वहां से फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़केवालों पर दहेज को लेकर गोला थाना में मामला दर्ज करवाया.

कार्रवाई की मांग
दुल्हन इस घटना से काफी मर्माहत है. वो कहती है कि मैं ऐसे दहेज लोभी के घर कभी शादी नहीं करूंगी. उन लालचियों को प्रसासन कड़ी सजा दे, ताकि फिर से ऐसी घटना न हो. लड़की के पिता ने शादी में खर्च हुए रुपए की मांग करते हुए लड़केवालों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- इंडिगो की विमान ने देरी से भरी उड़ान, यात्री रहे हलकान

दूल्हा बारात सहित फरार
इस पूरे मामले पर गोला थाना इंस्पेक्टर ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है. लड़का पक्ष के द्वारा कहा गया है कि वहां लड़ाई-झगड़ा का माहौल हो गया था इसलिए भागे. दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा. अब सवाल ये है कि सुलह अगर हो भी जाए, तो ये कहां तक सही है कि दहेज की बाकी रकम नहीं मिलने पर दूल्हा बारात सहित फरार हो जाए.

Intro:सर खबर ftp में भेज दिए है

रेडी टू एयर खबर भी भेज दिए हैं

रा विजुअल भी भेज दिए हैं।



दहेज के लोभी एक और कारनामा झारखण्ड के रामगढ़ जिले में सामने आया जहां मांनवता भी सर्मसार हुई दहेज के बकाया रकम नही मिलने से बारात जय माला के बाद दूल्हे सहित वापस ले भागे परिजन ।
Body:वीओ-1- रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के कमाता गाँव मे शादी को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी निर्धारित समय मे रांची के खलारी से बारात भी पहुंची ,नाच,गाने के साथ बरात को लड़की वाले ने खूब स्वागत किया ,द्वार भी लगी और जय माला भी हुआ , जब मण्डप पर बैठने को दूल्हे को कहा गया तो दूल्हे के जीजा और बहन ने बकाया एक लाख रुपये की मांग पर अड़ गए , लड़की के पिता ने हाथ जोड़ कर विनती किया कि शादी के बाद बाकी के रुपये आपको मिल जाएंगे । इसपर लड़का पक्ष अपने जिद पर अड़ा रहा और लड़के के जीजा ने दूल्हे को वहां से लेकर फरार जो गया ।काफी खोजबीन के बाद लड़की पक्ष के लोगो ने लड़के वालों पर दहेज को लेकर गोला थाना में मामला दर्ज करवाया ।
दुल्हन इस घटना से काफी मर्माहत है और कहती ही मैं ऐसे दहेज लोभी के घर कभी विवाह नही करूंगी ऐसे दहेज लोभियों को प्रसासन कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि और बहन बेटियों के साथ ऐसी घटना ना हो --बाईट--मंजू कुमारी ( दुल्हन ) ब्लू ड्रेस

वीओ-2- इस तरह की घटना से पूरा गांव के लोग मर्माहत है गांव के लोगो के अनुसार विवाह में सब कुछ अच्छे तरीके से हो रहा था बरात धूम धाम से घूमी बारातियो का स्वागत किया गया । इसके बाद वरमाला भी हुई दोनों पक्षो के लोग दूल्हा दुल्हन के साथ तस्वीरे भी ली ,लड़कीवालों ने बारातियो को व्यंजन भी परोसे ,।लड़की के पिता को क्या मालूम था कि दहेज लोभियों के मन मे क्या चल रहा है लड़की के पिता बताते है --खाना पीना सब ठीक से हुआ ,सारा शादी का कार्यक्रम ढंग से हो रहा था ,उसके बाद बाकी दहेज की मांग करने लगा पांच लाख दिए थे और एक लाख का मांग करने लगा ,उसके बाद तू तू मैं मैं उन लगा और चलागया हमारा जो खर्च हुआ है वह वापस चाहिए --बाईट--बासुदेव साव ( लड़की के पिता )लाल शर्ट
बाईट -देवनाथ साव ( ग्रामीण )ब्लू शर्ट
वीओ-3-इस बैरंग शादी से जहा कमाता गाँव के ग्रामीण मर्माहत है वही इस शादी में सरीक होने आए दुल्हन के परिजन भी दुःखी है ,परिजन कहते है --बारात आया बड़ी धूम धाम से खाना खाया ,बाकी के दहेज के रुपिय को लेकर झगड़ा हुआ दुल्हन के पापा बोले शादी के बाद बाकी का रकम दे देंगे उसके बाद दूल्हे को लेकर जीजा भाग गया । हम सरकार से मांग करते है ऐसे दहेज लोभियों को सजा मिलना चाहिए,ताकि और किसी के साथ ऐसा ना हो --बाईट लक्ष्मी कुमारी ( परिजन )चश्मा लगाए
बाईट-बाईट शक्ति साव ( परिजन )गुलाबी शर्त

वीओ--4-- इस पूरे मामले पर गोला थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि --शादी ना करके अपने गांव चला गया ,इसी संदर्भ में बसुसेव साव ने एक आवेदन दिए दहेज केलिय शादी नही किया जा रहा है,दोनों पक्षो को बुलाया गया है, यह कमाता गांव के मामला है,लड़का पक्ष के द्वारा कहा गया है वहा लडाई झगड़ा के मौहोल हो गया था इसी लिए हम भागे,,दोनों पक्षो को बुलाकर मामला को सुलह कराने के प्रयास किया जाएगा --बाईट --संजय कुमार गुप्ता ( इंस्पेक्टर गोला थाना )Conclusion:
Last Updated : Jun 30, 2019, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.