रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के कमाता गांव में शादी को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. तय समय पर रांची के खलारी से बारात भी पहुंची. नाच-गाने के साथ बारात का लड़कीवालों ने खूब स्वागत किया. द्वार भी लगी और जयमाला भी हुआ, लेकिन शादी नहीं हो सकी.
खुशियां धरी की धरी रह गई
घर में खुशी का माहौल था. शहनाई की आवाज पूरे गांव में गूंज रही थी. पिता बारात की स्वागत में लगा था. बारातियों की खूब आव-भगत हुई. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सारी खुशियां धरी की धरी रह गई.
गोला थाना में मामला दर्ज
दरअसल, जब मंडप पर बैठने को दूल्हे को कहा गया तो दूल्हे के जीजा और बहन दहेज के बकाया रकम की मांग पर अड़ गए. लड़की के पिता ने हाथ जोड़ कर विनती की, कि शादी के बाद बाकी के रुपए मिल जाएंगे. लेकिन वर पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा, और दूल्हा अपने जीजा संग वहां से फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़केवालों पर दहेज को लेकर गोला थाना में मामला दर्ज करवाया.
कार्रवाई की मांग
दुल्हन इस घटना से काफी मर्माहत है. वो कहती है कि मैं ऐसे दहेज लोभी के घर कभी शादी नहीं करूंगी. उन लालचियों को प्रसासन कड़ी सजा दे, ताकि फिर से ऐसी घटना न हो. लड़की के पिता ने शादी में खर्च हुए रुपए की मांग करते हुए लड़केवालों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- इंडिगो की विमान ने देरी से भरी उड़ान, यात्री रहे हलकान
दूल्हा बारात सहित फरार
इस पूरे मामले पर गोला थाना इंस्पेक्टर ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है. लड़का पक्ष के द्वारा कहा गया है कि वहां लड़ाई-झगड़ा का माहौल हो गया था इसलिए भागे. दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा. अब सवाल ये है कि सुलह अगर हो भी जाए, तो ये कहां तक सही है कि दहेज की बाकी रकम नहीं मिलने पर दूल्हा बारात सहित फरार हो जाए.