रामगढ़: नमामि गंगे योजना के तहत देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा के दामोदर-भैरवी नदी संगम स्थल पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. इसमें पंडा समाज और प्रशासन के अधिकारी कोविड-19 के नियम पालन करते हुए शामिल हुए. आरती के माध्यम से लोगों को नदियों के आसपास साफ सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'बाल आर्यभट्ट' विराट: सीखने की ललक ने बनाया जीनियस, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर रचा इतिहास
रजरप्पा मंदिर के पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि आरती का मूल उद्देश्य लोगों के बीच जल संवर्धन और जल स्रोतों की साफ-सफाई है. इस योजना के तहत जल स्रोतों की सफाई को लेकर कई प्रकार के रंग बिरंगे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ के पुजारियों द्वारा दामोदर नदी तट पर आरती की गई.
सभी लोगों से नदी के आसपास साफ सफाई बनाए रखने और समय-समय पर खुद आगे आकर श्रमदान के माध्यम से नदी के आसपास सफाई करने की अपील की गई. नमामि गंगे योजना के तहत राज्य में दामोदर नदी के किनारे स्थित शहरों में गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था.