रामगढ़ः जिले में सहारा इंडिया परिवार में निवेशकों को उनकी मेच्युरिटी पूरी होने के बावजूद पैसे नहीं मिल रहे हैं. इसे लेकर 30 निवेशकों ने पूर्व विधायक शंकर चौधरी को पैसे दिलाने के लिए आवेदन दिया और पूर्व विधायक शंकर चौधरी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिला सहारा कार्यालय में निवेशकों के साथ धरना पर बैठ गए. उनका यह धरना देर रात समाप्त हुआ. उन्होंने साफ कहा कि अगर निवेशकों को पैसे नहीं मिलते हैं तो उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
पूर्व विधायक का साफ कहना था कि केवल कोरे आश्वासन पर वे धरना से नहीं उठेंगे. सहारा इंडिया परिवार के कई कर्मचारियों ने पूर्व विधायक को मनाने के लिए कई आश्वासन दिये. लेकिन उन्होंने आश्वासन को खारिज कर कहा कि जब तक उन्हें पैसे नहीं मिल जाते हैं तब तक यह धरना जारी रहेगा. सहारा इंडिया परिवार के रामगढ़ के रीजनल मैनेजर ने कहा कि रामगढ़ जिले में कुल 12 मेन ब्रांच हैं जिसमें लगभग 300 करोड़ से ऊपर निवेशकों द्वारा राशि निवेश किया गया है लेकिन जब उन्हें पैसा मिलेगा तभी दे पाएंगे.
रामगढ़ सहारा इंडिया के मैनेजर ने कहा कि समान समय में मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. जिसके कारण ऊपर से पैसा नहीं आ रहा है. इसी कारण पैसा नहीं दे पा रहे हैं जैसे ही ऊपर से पैसा आएगा वैसे ही निवेशकों के पैसे दे दिए जाएंगे. वहीं सहारा इंडिया कार्यालय में धरना पर बैठे विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि जब तक निवेशकों को रुपए नहीं मिलते, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. रियायत के तौर पर 30 लाख रुपये एकमुश्त नहीं देकर हर हफ्ते पांच लाख देने की छूट दे सकते हैं.