रामगढ़: जिले में अवैध पत्थर तस्करों ने वन विभाग के अधिकारियों और सिपाहियों के पकड़े गए अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर दिन-दहाड़े ले भागे. इसके साथ ही इन लोगों की जमकर धुनाई कर दी. जिसको लेकर वन विभाग के कर्मी ने गोला थाने में पांच नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इन दिनों अवैध पत्थर माफियाओं की चांदी कट रही है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस भी व्यस्त है और वन विभाग के अधिकारी भी सुस्त पड़े हुए हैं. जिसको लेकर पत्थर माफिया जोरों पर अवैध पत्थर के कारोबार में लगे हुए हैं. गोला प्रक्षेत्र के रेंजर अरविंद सिंह ने बताया कि यह पूरी घटना गोला थाना क्षेत्र के पूरबडीह गांव के मिलन चौक पर घटी है. रेंजर अरविंद सिंह ने बताया कि सुबह वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि कोरांबे गांव के कुछ लोग अवैध पत्थरों की तस्करी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद फॉरेस्टर सुल्तान अंसारी अपने सिपाहीयों के साथ उस गांव की तरफ गए. वहां उन्होंने अवैध पत्थरों से लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा. वे लोग उसे पकड़कर वन विभाग कार्यालय लेकर आ रहे थे. तभी रास्ते में पूरबडीह गांव के मिलन चौक पर लोगों ने वन विभाग की टीम को घेर लिया और जमकर मारपीट की. इस मारपीट में अधिकारियों और सिपाहियों के वर्दी भी फट गई.
ये भी देखें- लॉकडाउन में बदला माही का लुक, छोटे बाल और सफेद दाढ़ी में आए नजर
हेसल पीएफ वन से एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जब्त किया. जिसमें पत्थर और बोल्डर लदा हुआ था जैसे ही इस ट्रैक्टर को जब्त कर परिषद कार्यालय ला रहा थे. इसी दौरान सुजीत कुमार, संजय प्रसाद, सतीश प्रसाद, अभय प्रसाद, उमेश प्रसाद सहित 15 लोग रायपुरा रेलवे फाटक के पास गाड़ी सहित लोगों को रोका और गाली-गलौज करने लगे लोगों को मारपीट कर वर्दी पढ़ते हुए जब ट्रैक्टर में लोड पत्थर को जबरदस्ती गाड़ी से सड़क पर गिरा कर ट्रैक्टर को ले भागे.