रामगढ: कुजू ओपी क्षेत्र के मल्हार बस्ती में लोग पिछले 30 सालों से लगभग 40-42 परिवार वन भूमि में अपनी-अपनी झोपड़ी बनाकर रहते आ रहे हैं. शनिवार को वन विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स और बुलडोजर लेकर बस्ती पहुंचे और बस्ती के घरों को उजाड़ दिया. इस बीच ग्रामीण और पुलिस के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई, लेकिन वन विभाग के लोगों ने ग्रामीणों की एक न सुनी.
इस पूरे मामले में वन विभाग के रेंजर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ये लोग वन भूमि में अवैध रूप से रह रहे थे. उन्हें वन भूमि खाली करने का नोटिस भी दिया जा चुका था, लेकिन लोग जमीन खाली नहीं किए, इसलिए ये कार्रवाई की गई है.
ये भी देखें- जगन्नाथपुर में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, मल्हार बस्ती के लोगों का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया है. वे यहां बाप-दादा के समय से रहते आ रहे हैं, यहां के डीसी भी आश्वासन दिए थे कि यहां आवास और चापानल देंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ और अब वन विभाग ने उन्हें बेघर कर दिया.