ETV Bharat / state

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाइक को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई कार, पांच घायल - Ramgarh news

रामगढ़ के बरकाकाना में भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार बाइक को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई. इसमें पांच लोग घायल हुए हैं. Road accident in Ramgarh

Road accident in Ramgarh
Road accident in Ramgarh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 5:26 PM IST

रामगढ़: जिले में कार और बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार को जब्त कर थाना ले गई है. घटना बरकाकाना ओपी क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, बरकाकाना ओपी क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास रामगढ़ से भुरकुंडा की ओर जा रही कार ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार गिर गया और वह घायल हो गया. वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. देखते ही देखते कार के परखच्चे उड़ गए. इससे कार में सवार चार युवक कार में बुरी तरह फंस गए. सभी को गंभीर चोटें आईं हैं.

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे चारों युवकों को निकालकर टेंपो से रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना पाकर बरकाकाना ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक और कार को जब्त कर थाने ले गई.

दो की हालत गंभीर: घायलों में बाइक सवार शैलेन्द्र कुमार मेहता सारुबेड़ा के रहने वाले हैं. वहीं कार सवार युवकों की पहचान हजारीबाग निवासी मनोज मेहता, चितरपुर निवासी बंटी कुमार, चितरपुर शिवालय रोड निवासी अंकित कुमार और चितरपुर शिवालय रोड के ही निवासी अक्षय कुमार के रूप में हुई है. घायलों में बंटी कुमार और शैलेन्द्र कुमार मेहता की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को रिम्स रेफर किया गया है. शैलेन्द्र के दोनों हाथ और दाहिना पैर दो जगह से टूट गया है. वहीं बंटी के माथे पर गंभीर चोट आयी है.

रामगढ़: जिले में कार और बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार को जब्त कर थाना ले गई है. घटना बरकाकाना ओपी क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, बरकाकाना ओपी क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास रामगढ़ से भुरकुंडा की ओर जा रही कार ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार गिर गया और वह घायल हो गया. वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. देखते ही देखते कार के परखच्चे उड़ गए. इससे कार में सवार चार युवक कार में बुरी तरह फंस गए. सभी को गंभीर चोटें आईं हैं.

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे चारों युवकों को निकालकर टेंपो से रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना पाकर बरकाकाना ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक और कार को जब्त कर थाने ले गई.

दो की हालत गंभीर: घायलों में बाइक सवार शैलेन्द्र कुमार मेहता सारुबेड़ा के रहने वाले हैं. वहीं कार सवार युवकों की पहचान हजारीबाग निवासी मनोज मेहता, चितरपुर निवासी बंटी कुमार, चितरपुर शिवालय रोड निवासी अंकित कुमार और चितरपुर शिवालय रोड के ही निवासी अक्षय कुमार के रूप में हुई है. घायलों में बंटी कुमार और शैलेन्द्र कुमार मेहता की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को रिम्स रेफर किया गया है. शैलेन्द्र के दोनों हाथ और दाहिना पैर दो जगह से टूट गया है. वहीं बंटी के माथे पर गंभीर चोट आयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.