रामगढ़: गुरुवार को पतरातू स्थित पीटीपीएस के स्विच यार्ड के ब्रैकेट में धमाके के साथ भीषण आग लग गई, जिसके बाद पूरे इलाके में केवल आग की लपटें दिखाई दे रही थी. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाईं. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
शुरुआती दौर में आग की लपटों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वहां पर लगे बड़े ट्रांसफार्मर में आग लगी है, लेकिन जैसे ही आग पर काबू पाया गया तो देखा गया कि ट्रांसफार्मर को नुकसान नहीं हुआ है बल्कि 33 हजार के ब्रैकेट में आग लगी थी. बता दें कि पतरातू स्थित पुराने पीटीपीएस थर्मल पावर प्लांट जो वर्तमान में पीवीयूएनएल द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है, उसके स्विच यार्ड के 33000 ब्रैकेट में विस्फोट के साथ आग लग गई थी.
ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद क्या हैं जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात
स्विच यार्ड में लाखों का नुकसान तो हुआ, लेकिन किसी भी तरह की कोई जान माल की हानि नहीं हुई. आग लगने के कारण अभी विद्युत आपूर्ति इस इलाके में बाधित रहेगी. मौके पर स्थानीय इंजीनियर पहुंचकर नुकसान का मुआयना कर रहे हैं और बिजली कैसे सुचारु रुप से सप्लाई की जा सकती है उस पर बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.