रामगढ़: कुजू ओपी की जब्त की हुई छोटी बड़ी गाड़ियों में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और दर्जनों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए 5 दमकल की गाड़ियों को लगभग 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 168 नए मरीज
आग के विकराल रूप को देखकर आस-पास के दुकानदारों में दहशत फैल गई. आग की लपटें उठने शुरू हुईं, तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग का विकराल रूप इतना प्रचंड था कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद घाटो, सीसीएल की दमकल गाड़ियों को भी मंगाया गया. लगभग 5 टैंकर पानी खत्म होने के बाद कहीं आग पर काबू पाया गया.
आग की चपेट में तीन कोयला लदे ट्रक, 2 ट्रैक्टर और अन्य छोटी गाड़ियां इसकी जद में आ गए. मामले को लेकर कुजू थाना प्रभारी अजीत भारती का कहना है कि मामला की जांच की जा रही है.