ETV Bharat / state

RAMGARH LIVE STUNT: 200 फीट ऊंचे पुल से उफनती नदी में बेखौफ कूद रहे बच्चे, देखें VIDEO

रामगढ़ में दो बच्चों के रेलवे ब्रिज से गहरी नदी में कूदकर स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. इन बच्चों को मौत का कोई खौफ नहीं है. बड़े आराम से ये बच्चे 200 फीट से नदी में छलांग लगाते हैं. हैरानी की बात ये है कि प्रशासन को इस बारे में जानकारी ही नहीं है. आसपास के लोग भी उन्हें रोकने के बजाए स्टंट का लुत्फ उठा रहे हैं.

Fearless children live stunt from railway bridge in ramgarh
RAMGARH LIVE STUNT: रेलवे ब्रिज से नदी में बेखौफ होकर कूद रहे बच्चे, मामले में प्रशासन अनजान
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 7:21 AM IST

रामगढ़: सूबे में लगातार बारिश से एक तरफ तबाही का मंजर दिखा, तो दूसरी तरफ उफनती नदी का नजारा. अब नदियों का पानी कम हो रहा है, तो उसी पानी में बच्चे स्टंट करते नजर आ रहे हैं. 200 फीट से नदी में छलांग लगाते इन बच्चों को मौत का कोई डर नहीं है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- संपूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन, सेल्फी स्टंट और मौत

हैरत की बात है कि प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह बेखौफ इन बच्चों ने 200 फीट ऊपर से नदी में छलांग लगा दी. आपको शायद ये किसी सर्कस का हिस्सा लगे, लेकिन ये लाइव स्टंट है. इन बच्चों को किसी हादसे या मौत का बिल्कुल भी डर नहीं है.

बलकुदरा के रेलवे ब्रिज पर बच्चों का स्टंट

बच्चे रेलवे ब्रिज के ऊपर से नदी में बेखौफ होकर छलांग लगा रहे हैं. इन्हें अंदाजा भी नहीं है कि जरा सी चूक इन्हें किसी भी मुसीबत में डाल सकती है. लेकिन यह बच्चे बड़े ही आराम और मजे लेकर स्टंट को अंजाम दे रहे हैं. नजारा पतरातू प्रखंड के बासल थाना क्षेत्र बलकुदरा के रेलवे ब्रिज का है. यहां नदी में पानी का बहाव तेज है. कुछ लोग और बच्चे ब्रिज से छलांग लगाकर अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Stunt at Khandoli Dam: पानी में युवकों का जानलेवा करतब, लॉकडाउन की अनदेखी कर उमड़े लोग

लोग ले रहे स्टंट का मजा

आस-पास खड़े लोग मनोरंजन कर रहे हैं. ऐसे में बच्चे और युवाओं की ओर से ये खतरनाक स्टंट उनकी मौत का कारण भी बन सकता है. जो लोग इस रेलवे ट्रैक से नदी में लगभग 200 फीट नीचे कूद रहे हैं और अपनी बहादुरी को जता रहे हैं, उनकी जिंदगी दांव पर लगी है. फिर भी बेखौफ होकर ये लोग यहां स्टंट कर रहे हैं. बिना रुके, बिना डरे..जान जोखिम में डालकर स्टंट करने की इस घटना से प्रशासन एकदम अंजान है.

रामगढ़: सूबे में लगातार बारिश से एक तरफ तबाही का मंजर दिखा, तो दूसरी तरफ उफनती नदी का नजारा. अब नदियों का पानी कम हो रहा है, तो उसी पानी में बच्चे स्टंट करते नजर आ रहे हैं. 200 फीट से नदी में छलांग लगाते इन बच्चों को मौत का कोई डर नहीं है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- संपूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन, सेल्फी स्टंट और मौत

हैरत की बात है कि प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह बेखौफ इन बच्चों ने 200 फीट ऊपर से नदी में छलांग लगा दी. आपको शायद ये किसी सर्कस का हिस्सा लगे, लेकिन ये लाइव स्टंट है. इन बच्चों को किसी हादसे या मौत का बिल्कुल भी डर नहीं है.

बलकुदरा के रेलवे ब्रिज पर बच्चों का स्टंट

बच्चे रेलवे ब्रिज के ऊपर से नदी में बेखौफ होकर छलांग लगा रहे हैं. इन्हें अंदाजा भी नहीं है कि जरा सी चूक इन्हें किसी भी मुसीबत में डाल सकती है. लेकिन यह बच्चे बड़े ही आराम और मजे लेकर स्टंट को अंजाम दे रहे हैं. नजारा पतरातू प्रखंड के बासल थाना क्षेत्र बलकुदरा के रेलवे ब्रिज का है. यहां नदी में पानी का बहाव तेज है. कुछ लोग और बच्चे ब्रिज से छलांग लगाकर अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Stunt at Khandoli Dam: पानी में युवकों का जानलेवा करतब, लॉकडाउन की अनदेखी कर उमड़े लोग

लोग ले रहे स्टंट का मजा

आस-पास खड़े लोग मनोरंजन कर रहे हैं. ऐसे में बच्चे और युवाओं की ओर से ये खतरनाक स्टंट उनकी मौत का कारण भी बन सकता है. जो लोग इस रेलवे ट्रैक से नदी में लगभग 200 फीट नीचे कूद रहे हैं और अपनी बहादुरी को जता रहे हैं, उनकी जिंदगी दांव पर लगी है. फिर भी बेखौफ होकर ये लोग यहां स्टंट कर रहे हैं. बिना रुके, बिना डरे..जान जोखिम में डालकर स्टंट करने की इस घटना से प्रशासन एकदम अंजान है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.