रामगढ़: जिले के छावनी मैदान में अस्थाई रूप से बने सब्जी मार्केट को हटाकर पुराना डेली मार्केट में शिफ्ट करने की मांग को लेकर किसान मजदूर संघ के बैनर तले पूर्व विधायक के साथ सैकड़ों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने पर बैठे किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढे़ं- सातवीं से दसवीं JPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर सीएम आवास घेराव की कोशिश, अभ्यर्थियों ने खूब की नारेबाजी
पुराने बाजार में लटका है ताला
पिछले साल 2020 में कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर पुराने डेली मार्केट को बंद कर अस्थाई रूप से रामगढ़ छावनी मैदान में सब्जी मार्केट लगाया गया था. तब से लेकर अब तक छावनी मैदान में ही सब्जी मार्केट चल रहा है. इसी को लेकर किसानों और किसान मजदूर संघ पुराने डेली मार्केट को फिर से शुरू करने और वहां सब्जी बेचने की अनुमति मांग रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मांग नहीं माने जाने की सूरत में आगे भी धरना और नुक्कड़ सभा करने की योजना बनाई है.
छावनी परिषद पर मनमाना रवैये का आरोप
धरने पर बैठे पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि छावनी परिषद मनमाना रवैया अपनाता है. गरीबों के लिए अलग कानून है और अमीरों के लिए अलग कानून है. रामगढ़ छावनी क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण चल रहा है.उसे नहीं रोका जाता है बेसमेंट में दुकान खोल दिया गया है. उस पर कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा सभी को खुली छूट दे दी गई है. लेकिन रामगढ़ छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्थाई डेली सब्जी मार्केट को पुराने सब्जी मार्केट में शिफ्ट नहीं किया जाएगा तो आने वाले समय में आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा.