रामगढ़: जिला के गोला प्रखंड के हेमंतपुर गांव के कई किसानों ने तरबूज नहीं बिकने के कारण खेत में ट्रैक्टर चला कर फसल नष्ट कर दिया. स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के दौरान आए चक्रवात में किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. अगली खेती के लिए किसान सरकार की ओर आस लगाए बैठे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कैसे भरेगा बच्चों का पेट? मिड-डे-मील का खाद्यान्न घर-घर पहुंचाने की योजना इस साल भी फेल
किसानों को भारी नुकसान
गोला प्रखंड कृषि बहुल क्षेत्र है. यहां के ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर है. लगातार हो रही बारिश और राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण उनकी फसल नहीं बिकी और खेत में ही खराब होने लगी. जिसके कारण उन्हें मजबूरन खेतों में ही तरबूज पर ट्रैक्टर चला कर नष्ट करना पड़ा. इससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
कौड़ियों के भाव भी नहीं बिके तरबूज
किसानों ने कहा है कि लगातार हो रही बारिश और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू होने के कारण हमलोगों की लाखों के तरबूज खेतों में ही सड़ गए. इतना ही नहीं मिर्च और अन्य फसल जड़ से ही धीरे-धीरे सड़ने के कारण पौधा ही नष्ट होने लगा. स्थिति ये हो गई की तरबूज कौड़ियों के भाव भी नहीं बिक रहा. जिला प्रशासन और राज्य सरकार से हम मुआवजे की मांग करते हैं कि हमें जल्द से जल्द मुआवजा दें ताकि हमलोग अगली फसल लगा सके.