रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र से रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ भाग कर शादी कर ली. इस घटना से युवती के पिता इतने आहत हुए कि उसने अपनी बेटी का पुतला बनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें-प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, पत्नी ने कहा- सर मेरे पति को उनके मामा ने बंधक बना लिया है, मदद करें
मिली जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी को रजरप्पा थाना क्षेत्र से एक युवती गायब हो गई थी. इसके बाद उसके परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद छानबीन कर पुलिस ने युवती को बोकारो के दनिया से बरामद कर लिया. उसके साथ एक युवक भी था, जो उसका चचेरा भाई था और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था.
3 मार्च को युवती का तिलक था
लड़की के परिजनों को उसका यह फैसला पसंद नहीं आया और इसे लेकर परिजनों ने युवती का पुतला बनाकर उसका दाह संस्कार कर दिया. बता दें कि युवती की शादी तय हो गई थी और 3 मार्च को उसका तिलक होने वाला था, लेकिन तिलक से कुछ दिन पहले ही वह चचेरे भाई के साथ घर से भाग गई और आपस में शादी रचा ली.