ETV Bharat / state

पतरातू डैम में ऊंची लहर के कारण छोटे नाव में बैठे पर्यटकों को खतरा, स्पीड बोट के चलते हो रही परेशानी - पतरातू डैम में उंची लहर के कारण छोटी नावों को परेशानी़

रामगढ़ के पतरातू डैम में इन दिनों तेज लहरों की वजह से नौका विहार करने आए लोगों को काफी परेशानी हो रही है. डैम में स्पीड मशीन बोट तेज गति से पानी को चीरती हुई आगे बढ़ती हैं जिससे जल धाराओं में गति पैदा हो जाती है और शांत रहने वाली धाराएं हिलोरे मारने लगती हैं. इससे साधारण नावों को काफी दिक्कतें हो रही और लोगों को डर भी महसूस हो रहा है.

पतरातू डैम में उंची लहर के कारण छोटी नाव में बैठे पर्यटकों को खतरा, स्पीड बोट के चलते हो रही परेशानी
पतरातू डैम
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 6:43 PM IST

रामगढ़ः जिले के प्रसिद्ध पतरातू में तीन तरफ से पहाड़ों के बीच डैम की सुंदर वादियों के बीच वहां का जल पूरी तरह शांत और स्थिर होता है. स्थिर और शांत निर्मल जलधारा के बीच पर्यटक नौका विहार करते थे और छोटी नाव के चलने से पानी में कोई विशेष हलचल नहीं होती थी. लेकिन सौंदर्यीकरण के बाद स्पीड मशीन बोट चलने से जल धाराओं में गति पैदा हो जाती है और शांत रखने वाली धाराएं हिलोरे मारने लगती हैं, जो साधारण नाव के लिए खतरनाक है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- ब्रिटेन क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनोखे अंदाज में पहुंचे धनबाद, भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था का कर रहें हैं अध्ययन

साधारण नाव के सवारियों को परेशानी

तेज गति की धाराओं के चलत दूसरी ओर चलने वाली लकड़ी की नाव अचानक हिलने लगती हैं. नाविक को उस समय नाव का संभालना मुश्किल हो जाता है. मोटर बोट के चलने से डैम के पानी में लहर बन जाता है, जिसके कारण छोटी नाव चलाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं नाव में बैठे पर्यटकों की भी सांसे रुक जाती हैं. मशीन बोट चलाने वाले नियमों को ताक पर रखकर जान हथेली में लेकर बिना लाइफजैकेट के ही स्पीड बोट चला रहे हैं. यही नहीं जो कंपनी बोट का संचालन कर रही है, वह छोटे बच्चों को भी काम पर लगा कर रखे हैं. पर्यटन, कला, संस्कृति और खेलकूद विभाग की ओर से पतरातू लेक रिसोर्ट में मशीन बोट के परिचालन किए जाने को लेकर विस्थापित नाव संघ की ओर से विरोध किया गया था. नाविक संघ के लोगों का कहना है कि मशीन बोट से खतरा है.

पिछले दिनों दो हादसे होते-होते टल गए, जिसमें एक नाव में दो छोटे बच्चे भी सवार थे. स्पीड बोट के आ जाने से विस्थापित नाविक संघ के उपर बेरोजगारी का भी खतरा मंडराने लगा है.

रामगढ़ः जिले के प्रसिद्ध पतरातू में तीन तरफ से पहाड़ों के बीच डैम की सुंदर वादियों के बीच वहां का जल पूरी तरह शांत और स्थिर होता है. स्थिर और शांत निर्मल जलधारा के बीच पर्यटक नौका विहार करते थे और छोटी नाव के चलने से पानी में कोई विशेष हलचल नहीं होती थी. लेकिन सौंदर्यीकरण के बाद स्पीड मशीन बोट चलने से जल धाराओं में गति पैदा हो जाती है और शांत रखने वाली धाराएं हिलोरे मारने लगती हैं, जो साधारण नाव के लिए खतरनाक है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- ब्रिटेन क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनोखे अंदाज में पहुंचे धनबाद, भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था का कर रहें हैं अध्ययन

साधारण नाव के सवारियों को परेशानी

तेज गति की धाराओं के चलत दूसरी ओर चलने वाली लकड़ी की नाव अचानक हिलने लगती हैं. नाविक को उस समय नाव का संभालना मुश्किल हो जाता है. मोटर बोट के चलने से डैम के पानी में लहर बन जाता है, जिसके कारण छोटी नाव चलाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं नाव में बैठे पर्यटकों की भी सांसे रुक जाती हैं. मशीन बोट चलाने वाले नियमों को ताक पर रखकर जान हथेली में लेकर बिना लाइफजैकेट के ही स्पीड बोट चला रहे हैं. यही नहीं जो कंपनी बोट का संचालन कर रही है, वह छोटे बच्चों को भी काम पर लगा कर रखे हैं. पर्यटन, कला, संस्कृति और खेलकूद विभाग की ओर से पतरातू लेक रिसोर्ट में मशीन बोट के परिचालन किए जाने को लेकर विस्थापित नाव संघ की ओर से विरोध किया गया था. नाविक संघ के लोगों का कहना है कि मशीन बोट से खतरा है.

पिछले दिनों दो हादसे होते-होते टल गए, जिसमें एक नाव में दो छोटे बच्चे भी सवार थे. स्पीड बोट के आ जाने से विस्थापित नाविक संघ के उपर बेरोजगारी का भी खतरा मंडराने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.