रामगढ़: प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है आदर्श उच्च विद्यालय सोसोकलां की दिव्या कुमारी ने. विद्यालय में कोई गणित का सरकारी शिक्षक नहीं रहते हुये भी गणित विषय मे 100 नंबर लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दिव्या कुमारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: आसमानी कहर में 2 लोगों की मौत, 1 महिला घायल
विद्यालय के पारा शिक्षक संजय कुमार का कहना है कि दिव्या कुमारी की सफलता विद्यालय के लिये एक उपलब्धि है. बिना सरकारी शिक्षक के ही दिव्या ने अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रौशन किया है, जो कि काबिले तारिफ है.
दिव्या कुमारी के पिता पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री है. वे वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं, मा रिंकी देवी गृहणी है. पिता का कहना है कि बेटी की पढ़ाई के प्रति लगन देखकर ही वे सरकारी विद्यालय से पढ़ा पाए हैं. अगर सरकार से आर्थिक मदद मिलती है, तो इसे आगे भी पढ़ा पायेंगे.