ETV Bharat / state

श्रम मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक, 1 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास - 1 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

रामगढ़ में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई. जिसमें जिले में चल रहे कई विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक के बाद जिले के लिए 1 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया.

district planning committee meeting
जिला योजना समिति की बैठक
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 12:53 PM IST

रामगढ़: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई. जिसमें रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, रामगढ़ उपायुक्त, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक, सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- एक महीने में अधिकारियों को दूसरी बार अतिरिक्त प्रभार, पर्यावरण के क्षेत्र में दिखेंगे बेहतर परिणाम

श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा

मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान मंत्री ने विभाग के कामों की समीक्षा करते हुए श्रम अधीक्षक रामगढ़ से जिले में संचालित योजनाओं से लाभुकों को कितना लाभ मिला है इसकी जानकारी ली. साथ ही चमोली त्रासदी में रामगढ़ जिले के मजदूरों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

district planning committee meeting
जिला योजना समिति की बैठक

तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने तीसरी लहर से बचाव के लिए रामगढ़ में की जा रही तैयारियों की जानकारी उपायुक्त माधवी मिश्रा से ली. इस दौरान मंत्री ने कहा कि तीसरा लहर कैसा होगा यह कोई नहीं जानता है, इसलिए इसकी तैयारी जोरों पर है. उन्होंने कहा जिले में स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण अभियान को चला रहा है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों के इलाज के लिए पीडियाट्रिक वार्ड (Pediatric ward) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.

कई विभागों के कार्यों की समीक्षा

श्रम मंत्री की बैठक में खाद्य सुरक्षा, आवास योजना, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन विभाग, लॉकडाउन के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों, जिला आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन और मत्स्य विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण विभाग विद्युत विभाग के साथ-साथ अन्य कई दूसरे विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई. श्रम मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा है. इसके अलावे कई योजना जो समय पर पूरी नहीं हुई है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

Foundation stone of schemes worth 1 crore 37 lakhs laid
1 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

1 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

रामगढ़ में योजना समिति के बैठक के बाद श्रम मंत्री ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के एक करोड़ 37 लाख 58 हजार 600 रुपये की राशि की कुल 7 योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

Minister Satyanand Bhokta planting trees
वृक्षारोपण करते मंत्री सत्यानंद भोक्ता


समाहरणालय परिसर में मंत्री ने लगाया पेड़

बैठक के बाद श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने वृक्षारोपण पखवाड़े के तहत समाहरणालय में पौधरोपण भी किया. बता दें कि झारखंड में 15 से 30 जुलाई के बीच नमामि गंगे योजना अंतर्गत वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. वृक्षारोपण के दौरान मंत्री के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

रामगढ़: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई. जिसमें रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, रामगढ़ उपायुक्त, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक, सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- एक महीने में अधिकारियों को दूसरी बार अतिरिक्त प्रभार, पर्यावरण के क्षेत्र में दिखेंगे बेहतर परिणाम

श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा

मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान मंत्री ने विभाग के कामों की समीक्षा करते हुए श्रम अधीक्षक रामगढ़ से जिले में संचालित योजनाओं से लाभुकों को कितना लाभ मिला है इसकी जानकारी ली. साथ ही चमोली त्रासदी में रामगढ़ जिले के मजदूरों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

district planning committee meeting
जिला योजना समिति की बैठक

तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने तीसरी लहर से बचाव के लिए रामगढ़ में की जा रही तैयारियों की जानकारी उपायुक्त माधवी मिश्रा से ली. इस दौरान मंत्री ने कहा कि तीसरा लहर कैसा होगा यह कोई नहीं जानता है, इसलिए इसकी तैयारी जोरों पर है. उन्होंने कहा जिले में स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण अभियान को चला रहा है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों के इलाज के लिए पीडियाट्रिक वार्ड (Pediatric ward) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.

कई विभागों के कार्यों की समीक्षा

श्रम मंत्री की बैठक में खाद्य सुरक्षा, आवास योजना, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन विभाग, लॉकडाउन के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों, जिला आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन और मत्स्य विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण विभाग विद्युत विभाग के साथ-साथ अन्य कई दूसरे विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई. श्रम मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा है. इसके अलावे कई योजना जो समय पर पूरी नहीं हुई है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

Foundation stone of schemes worth 1 crore 37 lakhs laid
1 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

1 करोड़ 37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

रामगढ़ में योजना समिति के बैठक के बाद श्रम मंत्री ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के एक करोड़ 37 लाख 58 हजार 600 रुपये की राशि की कुल 7 योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

Minister Satyanand Bhokta planting trees
वृक्षारोपण करते मंत्री सत्यानंद भोक्ता


समाहरणालय परिसर में मंत्री ने लगाया पेड़

बैठक के बाद श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने वृक्षारोपण पखवाड़े के तहत समाहरणालय में पौधरोपण भी किया. बता दें कि झारखंड में 15 से 30 जुलाई के बीच नमामि गंगे योजना अंतर्गत वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. वृक्षारोपण के दौरान मंत्री के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.