रामगढ़: बालू माफियाओं द्वारा स्टॉक किया हुआ 80 ट्रैक्टर बालू जिला माइनिंग टास्क फोर्स की टीम और जिला खनन पदाधिकारी ने जब्त किया (Action against sand mafia in Ramgarh). दामोदर नदी के किनारे सिरका से उपायुक्त के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी ताकि माफिया भारी ना पड़े.
यह भी पढ़ें: गढ़वा में बालू माफियाओं की करतूत, एसडीएम और सीओ को हाईवा से कुचलने की कोशिश
अवैध बालू का कारोबार: रामगढ़ में बालू का अवैध कारोबार अपने चरम पर चल रहा है. नदियों का दोहन हो रहा है. राज्य सरकार को अरबों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है. लेकिन बालू कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दामोदर नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर नदी के किनारे ही सैकड़ों सीएफटी बालू का स्टॉक विभिन्न स्थानों पर किए हुए हैं. प्रशासन को चुनौती देकर अवैध बालू को सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में सप्लाई दे रहे हैं. लेकिन अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए जिला माइनिंग टास्क फोर्स और जिला खनन विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. जिसके कारण बालू कारोबारियों और माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.
बालू का भारी मात्रा में भंडारण: उपायुक्त के निर्देश पर सिरका दामोदर नदी से सटे मस्जिद के पास जब खनन विभाग की टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची तो देखकर दंग रह गई. मानों यह कोई बड़ा बालू का स्टॉक हो. बालू कारोबारी और बालू माफियाओं ने सिरका दामोदर नदी के किनारे के चारों ओर बालू का भारी मात्रा में भंडारण किया हुआ है और मिलीभगत से बालू को सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में बेखौफ होकर ट्रैक्टर के माध्यम से बेच रहे हैं.
बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई: अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए न ही जिला प्रशासन न ही खनन विभाग न ही जिला माइनिंग टास्क फोर्स टीम और न ही पुलिस के द्वारा अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए हैं. जिसके कारण अवैध बालू का कारोबार चरम पर है. जिला खनन विभाग ने कार्रवाई तो जरूर की लेकिन किसी भी खनन माफिया पर मामला नहीं दर्ज कराया केवल बालू को जब्त कर कार्रवाई को खत्म कर दिया गया.
खनन पदाधिकारी ने बताया: अवैध बालू भंडारण के मामले में जब खनन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. प्रारंभिक तौर पर अभी 3000 सीएफटी बालू को उठाया गया है. हालांकि बालू का स्टॉक कई जगहों पर भारी मात्रा में किया गया है. सभी को जब्त करने के बाद नापी कराई जाएगी और इसे नीलाम किया जाएगा.