रामगढ: जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कई निर्देश जारी किए, साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर रणनीति बनाई गई.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रसाशन के द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने मॉक पोल किया है. उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं और लो पोलिंग क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
चुनाव में सुरक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि जिले में कुल 18 उड़न दस्ते गठित किए गए हैं, हर विधानसभा में 6 उड़नदस्ता तैनात किया गया है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एटीएस की कुल 21 टीम का गठन किया गया है, और 14 वीडियो निगरानी दल को भी गठित किया गया है.
अब तक जिले में आचार संहिता के दो मामले दर्ज किए गए हैं, 107 के तहत 624 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, वहीं 112 लोगों से बॉन्बे जमा करवाए गए हैं, इसके साथ ही 892 वाहनों को जब किया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है, साथ ही उन्होंने लोगों से अपने मत की प्रयोग करने की अपील भी की.