ETV Bharat / state

रामगढ़ जिला प्रशासन ने 6 अवैध स्टोन क्रशरों को किया ध्वस्त, अन्य संचालकों में मचा हड़कंप - Jharkhand news

रामगढ़ में अवैध स्टोन क्रशर के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई से अवैध पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को Ramgarh DC Madhavi Mishra के निर्देश पर बरकाकाना ओपी क्षेत्र में बिना दस्तावेजों के धड़ल्ले से चल रहे 6 illegal stone crushers को ध्वस्त कर दिया गया, जिसके बाद अन्य क्रशर संचालक अपने-अपने सामान लेकर भागने लगे.

illegal stone crushers
illegal stone crushers
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:40 PM IST

रामगढ़: जिला में नियमों की अनदेखी कर अवैध स्टोन क्रशरों (illegal stone crushers) का संचालन किया जा रहा है. रामगढ़ उपायुक्त के निर्देश पर इन अवैध क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान बरकाकाना ओपी क्षेत्र में बिना दस्तावेजों के धड़ल्ले से चल रहे 6 अवैध क्रशरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है. जिसके बाद अवैध क्रशर संचालकों में हडकंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें: निरसा एमपीएल रेल लाईन के समीप फिर भू धंसान, दहशत में लोग

अन्य क्रशर संचालकों में हड़कंप: रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा (Ramgarh DC Madhavi Mishra) के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी व खनन निरीक्षक और थाना प्रभारी की ओर से बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल, कंडेर एफसीआई गोदाम के पीछे, तेलियातु स्टोन क्रशरों को ध्वस्त कर दिया गया. जैसे ही खनन विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू की गई, वैसे ही क्रशर संचालकों में हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई की खबर पाकर दूसरे क्रशर संचालक अपने-अपने क्रशर के सामान लेकर भागने लगे.

देखें वीडियो

अवैध क्रशर संचालकों को चेतावनी: रामगढ़ में अवैध स्टोन क्रशर चलाए जाने की सूचना जिला प्रशासन को लगतार मिल रही थी लेकिन, खनन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिसके बाद रामगढ़ उपायुक्त को कड़ा निर्देश देना पड़ा और खनन विभाग को कार्रवाई भी करनी पड़ी. जिला के खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि लगातार अवैध क्रशर के संचालन की सूचना मिल रही थी. इसी आलोक में कार्रवाई की गई है. जहां अवैध क्रशर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. आगे भी सूचना मिलेगी तो अवैध क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने हिदायत दी कि अवैध क्रशर संचालक अभी भी चेत जाएं अन्यथा कार्रवाई भी की जाएगी और कार्रवाई के बाद जुर्माना भी वसूला जाएगा.

रामगढ़: जिला में नियमों की अनदेखी कर अवैध स्टोन क्रशरों (illegal stone crushers) का संचालन किया जा रहा है. रामगढ़ उपायुक्त के निर्देश पर इन अवैध क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान बरकाकाना ओपी क्षेत्र में बिना दस्तावेजों के धड़ल्ले से चल रहे 6 अवैध क्रशरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है. जिसके बाद अवैध क्रशर संचालकों में हडकंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें: निरसा एमपीएल रेल लाईन के समीप फिर भू धंसान, दहशत में लोग

अन्य क्रशर संचालकों में हड़कंप: रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा (Ramgarh DC Madhavi Mishra) के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी व खनन निरीक्षक और थाना प्रभारी की ओर से बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल, कंडेर एफसीआई गोदाम के पीछे, तेलियातु स्टोन क्रशरों को ध्वस्त कर दिया गया. जैसे ही खनन विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू की गई, वैसे ही क्रशर संचालकों में हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई की खबर पाकर दूसरे क्रशर संचालक अपने-अपने क्रशर के सामान लेकर भागने लगे.

देखें वीडियो

अवैध क्रशर संचालकों को चेतावनी: रामगढ़ में अवैध स्टोन क्रशर चलाए जाने की सूचना जिला प्रशासन को लगतार मिल रही थी लेकिन, खनन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिसके बाद रामगढ़ उपायुक्त को कड़ा निर्देश देना पड़ा और खनन विभाग को कार्रवाई भी करनी पड़ी. जिला के खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि लगातार अवैध क्रशर के संचालन की सूचना मिल रही थी. इसी आलोक में कार्रवाई की गई है. जहां अवैध क्रशर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. आगे भी सूचना मिलेगी तो अवैध क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने हिदायत दी कि अवैध क्रशर संचालक अभी भी चेत जाएं अन्यथा कार्रवाई भी की जाएगी और कार्रवाई के बाद जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.