रामगढ़: हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी पंकज कंबोज ने रामगढ़ एसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दफ्तर में हाइटेक व्यवस्था को देखकर संतोष जताया. कार्यालय में पेपरलेस वर्क देखकर वे गदगद हो गए.
डीआइजी निरीक्षण के दौरान एसपी कार्यालय का 5 घंटे तक निरीक्षण के साथ-साथ समीक्षा भी किया. इस दौरान जिले के हर थाना वार लंबित मामलों की समीक्षा भी की. यही नहीं कई मामलों को निपटारा किस तरह किया जाए वह भी दिशा-निर्देश दिया. डीआइजी ने रामगढ़ के आपराधिक गिरोह पर विशेष नजर रखने को इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को कहा. उन सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि महीने में एक दिन प्रत्येक थाना का अंचल निरीक्षक और डीएसपी स्तर के पदाधिकारी निरीक्षण करें ताकि मामले का निपटारा जल्द हो पाए.
ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, BJP विधायक के बारे में कही ये बात
पेपरलेस एसपी कार्यालय को देखकर काफी खुश हुए और जमकर एसपी प्रभात कुमार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि एसपी अच्छा काम कर रहे हैं. पेंडिंग केसेस की संख्या काफी घटी है. अगर काम करने का यही रफ्तार रहा तो रामगढ़ जिला में लंबित केसों की संख्या शून्य हो जाएगी. यही नहीं अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जो कार्रवाई की जा रही है उस पर भी वे संतुष्ट दिखे.