रामगढ़ः जन्माष्टमी की रात घूमने निकले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सुमित चक्रवर्ती गायब हो गया. जन्माष्टमी के अगले दिन सुमित घर नहीं लौटे, तो परिजन गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराने रामगढ़ थाना पहुंचे. लेकिन थानेदार ने सनहा दर्ज नहीं की. दो दिनों बाद बुधबार की सुबह टायर मोड़ स्थित मां काली होटल के समीप कुएं में शव मिला है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने सड़क पर उतर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ेःआर्मी के जवानों ने अपने सहयोगियों पर किया था चाकू से हमला, अब आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एसडीपीओ का भी विरोध किया. हालांकि, एसडीपीओ ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद परिजन शात हुए और पुलिस पोस्टमार्ट के लिए शव ले गया.
थाना प्रभारी ने नहीं दिखाई गंभीरता
परिजनों ने रामगढ़ थाने की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे की गुमशुदगी की जानकारी दी और खोजने की लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन रामगढ़ थाना के अधिकारी ने एक नहीं सुनी. सुमित के माता-पिता ने बताया कि थाना प्रभारी ने थाने से भगा दिया और कहा कि हम कोई ज्योतिष नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस को जिन दो दोस्तों के साथ सुमित निकला था, उसकी भी जानकारी दी थी, लेकिन उससे भी पूछताछ नहीं की गई.
थाना प्रभारी के खिलाफ भी मिली शिकायत
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के खिलाफ भी शिकायत मिली है, उसकी भी जांच की जा रही है.