रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे के घागरा गांव में एक युवक की मौत हो गई है. हालांकि, यह मौत 2 दिन पहले की बताई जा रही है. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है. साथ ही पूछताछ के लिए दो लोगों को गोला थाना ले गई है.
क्या है मामला
गोला थाना क्षेत्र के कोरोंबे पंचायत अंतर्गत घाघरा गांव में दिनेश करमाली नाम के युवक का शव दो दिनों से घर में पड़ा हुआ था. इसके बावजूद इसका दाह संस्कार नहीं किये जाने से ये पूरी घटना संदेहास्पद लग रही है. युवक की मौत को पुलिस हत्या की आशंका दृष्टिकोण के साथ-साथ हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को CM हेमंत आज करेंगे सम्मानित, दिया जाएगा लैपटॉप
हत्या की आशंका
इस घटना की जानकारी भनक जब आस-पास के लोगों को हुई, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे, लेकिन मृतक के घरवाले बीमारी से मौत की बात कर रहे, जिसके कारण पूरा मामला रहस्यमयी लग रहा है.
अपराधियों को मिलेगी सजा
रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सॉय ने कहा कि घाघरा कोरांबे में एक युवक का शव उसके ही घर से बरामद किया गया है. युवक की मौत दो दिन पहले हो गयी थी, जिसके कारण उसके शव से बदबू आ रही थी. पूछताछ के क्रम में दो बातें सामने आ रही हैं. इसलिए पूरे मामले की जांच की जा रही हैं, जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा और घटना में संलिप्त अपराधियों को सजा दी जाएगी.