ETV Bharat / state

रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक - पर्यटन विकास विभाग

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort. रामगढ़ के पतरातू लेक रिसॉर्ट में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है. यहां की हसीन वादियां और साइबेरियन पक्षियों की अटखेलियां सैलानियों को काफी लुभाती हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 7:18 PM IST

रामगढ़ के पतरातू लेक रिसॉर्ट में पर्यटकों की भीड़

रामगढ़ः नया साल आने आने वाला है और सोमवार को क्रिसमस के मौके पर पतरातू लेक रिसॉर्ट में विदेशी मेहमानों की चहचहाट की गूंज रही. उसे निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पतरातू लेक रिजॉर्ट पहुंच डैम में नौका विहार कर रहे हैं और खूबसूरत घाटी और सुंदर वादियों का आनंद ले रहे हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
पतरातू डैम पर पर्यटकों की भीड़

झारखंड के सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले तीन ओर से सुंदर वादियों से घिरे हुए नलकारी डैम के लेक रिसॉर्ट में सालों भर पर्यटकों का आना लगा रहता है, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह और नए वर्ष में राज्य ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से पर्यटक आते हैं. डैम में उड़ान भर रहे विदेशी पक्षी साइबेरियन डक सैलानियों को लुभा रहे हैं. साइबेरियन पक्षी की मधुर आवाज, डैम में अटखेलियां और खूबसूरत दृश्य लोगों को गदगद कर रहा है. सैलानी इस डैम के लुभावने दृश्य के साथ पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रेन पार्क, पाथवे, डैम के दूसरी ओर बने आइलैंड, डैम की जल निकासी के लिए बने आठ गेट, पंच बहिनी मंदिर में घूम कर आंनदित होते हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
पतरातू लेक रिसॉर्ट

यहां आने वाले पर्यटक नौका विहार का आनंद भरपूर लेते हैं. नविकों ने बताया कि विदेशी मेहमान के आने से पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है. विदेशी पक्षी फरवरी और मार्च तक यहां रहते हैं और फिर वापस मीलों दूर उड़कर अपने देश चले जाते हैं. पर्यटक नाव में बैठकर इन विदेशी साइबेरिया बर्ड की चहचहाट और अटखेलिया देखने के लिए नौका विहार करते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
अटखेलियां करते साइबेरियन पक्षी

पतरातू लेक रिसॉर्ट और पतरातू घाटी आने वाले पर्यटक यहां आकर काफी आनंदित महसूस करते हैं और यहां की खूबसूरती का पूरा आनंद लेते हैं. वह यहां की तुलना नैनीताल और कश्मीर से करते हैं. क्योंकि जो प्राकृतिक सुंदरता है और जिस तरह कश्मीर में नाव सजी हुई रहती है इस तरह का दृश्य उन्हें यहां देखने को मिलता है, साथ ही साथ बच्चों के खेलने के लिए बच्चों के मनोरंजन के लिए काफी संसाधन मौजूद हैं. जिसको लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित रहते हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
पतरातू घाटी का आनंद लेते पर्यटक

झारखंड सरकार के पर्यटन विकास विभाग द्वारा पतरातू डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने के बाद यहां सैलानियों का हुजूम उमड़ता है. अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह पिछले साल सैलानियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा था, घंटो जाम में फंसे गए थे तो क्या इस बार रामगढ़ पुलिस की ओर से कोई ठोस इंतजाम किए जाएंगे या फिर केवल कोरम पूरा होगा.

ये भी पढ़ेंः

लगातार हो रही बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, कभी भी खोला जा सकता है फाटक

VIDEO: पतरातू घाटी में उमड़ा जन सैलाब, भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस के छूटे पसीने

विदेशी मेहमानों से गुलजार हुआ खंडोली, साइबेरियन पक्षियों की अटखेलियों का आनंद ले रहे पर्यटक

रामगढ़ के पतरातू लेक रिसॉर्ट में पर्यटकों की भीड़

रामगढ़ः नया साल आने आने वाला है और सोमवार को क्रिसमस के मौके पर पतरातू लेक रिसॉर्ट में विदेशी मेहमानों की चहचहाट की गूंज रही. उसे निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पतरातू लेक रिजॉर्ट पहुंच डैम में नौका विहार कर रहे हैं और खूबसूरत घाटी और सुंदर वादियों का आनंद ले रहे हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
पतरातू डैम पर पर्यटकों की भीड़

झारखंड के सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले तीन ओर से सुंदर वादियों से घिरे हुए नलकारी डैम के लेक रिसॉर्ट में सालों भर पर्यटकों का आना लगा रहता है, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह और नए वर्ष में राज्य ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से पर्यटक आते हैं. डैम में उड़ान भर रहे विदेशी पक्षी साइबेरियन डक सैलानियों को लुभा रहे हैं. साइबेरियन पक्षी की मधुर आवाज, डैम में अटखेलियां और खूबसूरत दृश्य लोगों को गदगद कर रहा है. सैलानी इस डैम के लुभावने दृश्य के साथ पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रेन पार्क, पाथवे, डैम के दूसरी ओर बने आइलैंड, डैम की जल निकासी के लिए बने आठ गेट, पंच बहिनी मंदिर में घूम कर आंनदित होते हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
पतरातू लेक रिसॉर्ट

यहां आने वाले पर्यटक नौका विहार का आनंद भरपूर लेते हैं. नविकों ने बताया कि विदेशी मेहमान के आने से पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है. विदेशी पक्षी फरवरी और मार्च तक यहां रहते हैं और फिर वापस मीलों दूर उड़कर अपने देश चले जाते हैं. पर्यटक नाव में बैठकर इन विदेशी साइबेरिया बर्ड की चहचहाट और अटखेलिया देखने के लिए नौका विहार करते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
अटखेलियां करते साइबेरियन पक्षी

पतरातू लेक रिसॉर्ट और पतरातू घाटी आने वाले पर्यटक यहां आकर काफी आनंदित महसूस करते हैं और यहां की खूबसूरती का पूरा आनंद लेते हैं. वह यहां की तुलना नैनीताल और कश्मीर से करते हैं. क्योंकि जो प्राकृतिक सुंदरता है और जिस तरह कश्मीर में नाव सजी हुई रहती है इस तरह का दृश्य उन्हें यहां देखने को मिलता है, साथ ही साथ बच्चों के खेलने के लिए बच्चों के मनोरंजन के लिए काफी संसाधन मौजूद हैं. जिसको लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित रहते हैं.

Crowd of tourists gathered in Patratu Lake Resort of Ramgarh
पतरातू घाटी का आनंद लेते पर्यटक

झारखंड सरकार के पर्यटन विकास विभाग द्वारा पतरातू डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने के बाद यहां सैलानियों का हुजूम उमड़ता है. अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह पिछले साल सैलानियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा था, घंटो जाम में फंसे गए थे तो क्या इस बार रामगढ़ पुलिस की ओर से कोई ठोस इंतजाम किए जाएंगे या फिर केवल कोरम पूरा होगा.

ये भी पढ़ेंः

लगातार हो रही बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, कभी भी खोला जा सकता है फाटक

VIDEO: पतरातू घाटी में उमड़ा जन सैलाब, भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस के छूटे पसीने

विदेशी मेहमानों से गुलजार हुआ खंडोली, साइबेरियन पक्षियों की अटखेलियों का आनंद ले रहे पर्यटक

Last Updated : Dec 25, 2023, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.