रामगढ़: कुजू ओपी क्षेत्र के पब्लिक हाई स्कूल के पास मंगलवार देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने प्रेम प्रसंग में एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. युवक का नाम राहुल सिंह और वह इंजीनियरिंग का छात्र है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं. एसपी ने एसडीपीओ और ओपी प्रभारी को कार्रवाई का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: हम दो हमारे दो के बारे में क्या जानें राहुल गांधी, अठावले ने कहा- अंतरजातीय विवाह करेंगे तो भेज देंगे ढाई लाख रुपये
शादी को लेकर दो युवकों के बीच था विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम युवक पब्लिक हाई स्कूल के पास टहलने गया था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर पिस्टल तान दिया. अपराधियों को देख युवक भागने लगा. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया.
घायल युवक ने बताया कि उसे रांची के धीरज जालान ने गोली मारी है. जिस लड़की से उसकी शादी तय हुई है धीरज भी उससे शादी करना चाहता है. इसको लेकर धीरज ने पहले भी उसे धमकी दी थी. शादी को लेकर धीरज और राहुल के बीच विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.