रामगढ़ः जिले में अंडरग्राउंड बिजली वायरिंग का काम कर रही कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में 3 को जेल भेजा गया है. सनसिटी इंटरप्राइजेज कंपनी के मैनेजर गजेंद्र सिंह राव ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया, सभी से लगातार 3 दिनों तक पूछताछ की गई. जिसके बाद 10 में से 3 को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, सनसिटी इंटरप्राइजेज राजस्थान के जयपुर की कंपनी है. कंपनी को रामगढ़ जिले में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से अंडरग्राउंड वायरिंग का काम मिला था. वह रामगढ़ शहर में पिछले 3 महीने से अंडरग्राउंड बिजली वायरिंग का काम कर रही है. जिसमें छत्तर मांडू इलाके का काम चल रहा था. इसी दौरान कंपनी के मैनेजर को फोन कर टेंडर की रकम का 2 फीसदी रंगदारी की मांग की गई. मैनेजर को कई बार धमकी भरे फोन कर किए गए. लेवी नहीं देने पर काम में रुकावट डालने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें- दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आरयू तैयार, देखें वीसी रमेश कुमार पांडे से खास बातचीत
मामले को लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कई लोगों को पूछताछ के लिए भी लाया गया था. जिसमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. इन अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल पुलिस रंगदारी के लिए किए फोन नंबर को खंगाल रही है.