ETV Bharat / state

रामगढ़ः निजी कंपनी से अपराधियों ने नगदी, बाइक-मोबाइल लूटे, सुरक्षाकर्मी ने दी शिकायत

रामगढ़ स्थित एलायड कंपनी में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर एक बाइक, दो मोबाइल और 630 रुपये लूट लिए और फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

criminals fired on the allied company in ramgarh
भदानीनगर ओपी
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:49 PM IST

रामगढ़ः जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के बनगड्डा में रेलवे लाइन दोहरीकरण में काम कर रही एलायड कंपनी में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. इस दौरान उन्होंने एक बाइक, दो मोबाइल और 630 रुपये लूट कर फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

खोखा और जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस के मुताबिक, तीन अपराधी हथियार और डंडे के साथ कंपनी के कैंप में घुसे और तैनात गार्ड के साथ मारपीट कर मोबाइल पैसे छीनने लगे. गार्ड की ओर से विरोध किया गया तब इसी दौरान तीनों अपराधियों में से एक अपराधी ने देसी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सभी लोग दहशत में आ गए और अपराधी वहां से बाइक, दो मोबाइल और 630 रुपये लेकर रामगढ़ की ओर फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंचे पतरातू एसडीपीओ और भदानीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

गश्ती दल ने बाइक की बरामद
गश्ती कर रही पुलिस ने बताया कि बनगड्डा पुल के समीप तीन लोग एक बाइक के साथ दिखे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही तीनों बाइक छोड़ अंधेरे रास्ते की ओर भाग गए. भदानी नगर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. घटना के बाद जब तहकीकात शुरू हुई तब पता चला कि वह बाइक गिद्दी थाना क्षेत्र से चोरी की हुई है. इस पूरे मामले में कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने भदानी नगर ओपी में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि वहां से भागने के बाद अपराधियों ने रेलवे में कार्यरत कंपनी एलायड कंपनी में घटना को अंजाम दिया है.

रामगढ़ः जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के बनगड्डा में रेलवे लाइन दोहरीकरण में काम कर रही एलायड कंपनी में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. इस दौरान उन्होंने एक बाइक, दो मोबाइल और 630 रुपये लूट कर फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

खोखा और जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस के मुताबिक, तीन अपराधी हथियार और डंडे के साथ कंपनी के कैंप में घुसे और तैनात गार्ड के साथ मारपीट कर मोबाइल पैसे छीनने लगे. गार्ड की ओर से विरोध किया गया तब इसी दौरान तीनों अपराधियों में से एक अपराधी ने देसी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सभी लोग दहशत में आ गए और अपराधी वहां से बाइक, दो मोबाइल और 630 रुपये लेकर रामगढ़ की ओर फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंचे पतरातू एसडीपीओ और भदानीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

गश्ती दल ने बाइक की बरामद
गश्ती कर रही पुलिस ने बताया कि बनगड्डा पुल के समीप तीन लोग एक बाइक के साथ दिखे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही तीनों बाइक छोड़ अंधेरे रास्ते की ओर भाग गए. भदानी नगर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. घटना के बाद जब तहकीकात शुरू हुई तब पता चला कि वह बाइक गिद्दी थाना क्षेत्र से चोरी की हुई है. इस पूरे मामले में कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने भदानी नगर ओपी में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि वहां से भागने के बाद अपराधियों ने रेलवे में कार्यरत कंपनी एलायड कंपनी में घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.