ETV Bharat / state

प्रेमिका को चार दिनों तक जंगल में बनाए रखा बंधक, जानिए कैसे पहुंची शादी तक बात - Jharkhand news

रामगढ़ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चार दिनों तक जंगल में बंधक बनाए रखा. इस बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली उन्होंने उसे मुक्त कराया.

young man kept his girlfriend hostage
young man kept his girlfriend hostage
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:47 PM IST

रामगढ़: जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चार दिनों तक घने जंगल में पेड़ से बांधकर बंधक बनाए रखा. इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने लड़की को मुक्त कराया. इस घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया.

ये भी पढ़ें: जंगल में बुलाकर शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, बेवफाई का लिया बदला

युवक सरहुल मुंडा और युवती रोनी मुंडा दोनों बरकाकाना ओपी क्षेत्र की सांकी पंचायत के जुमरा गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले सरहुल किसी बात पर प्रेमिका रोनी से नाराज हो गया. वह अपनी प्रेमिका को घुमाने के नाम पर जंगल की ओर ले गया और वहां बंधक बनाए रखा.

हालांकि, इस दौरान वह भोजन-पानी का इंतजाम करता रहा. इस बीच बुधवार को गांव की एक युवती जंगल में मवेशी चराने गई, तो उसने रोनी मुंडा को पेड़ से बंधा देखा. उसने गांव आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी, तब उसे मुक्त कराया गया. लड़की जब मुक्त होकर घर पहुंची तो उसने पूरी बात बताई. जिसके बाद परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.

वहीं, गांव में जब इस बात की चर्चा होने लगी तो इसके लेकर एक पंचायत बैठी. मुखिया और ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों परिवारों को बुलाया गया और उनके बीच समझौता करवाया गया. जब दोनों पर शादी के लिए राजी हो गई तो फिर पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका की शादी कराई गई. जिसके बाद ग्रामीणों नो दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया.

(इनपुट-आईएएनएस)

रामगढ़: जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चार दिनों तक घने जंगल में पेड़ से बांधकर बंधक बनाए रखा. इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने लड़की को मुक्त कराया. इस घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया.

ये भी पढ़ें: जंगल में बुलाकर शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, बेवफाई का लिया बदला

युवक सरहुल मुंडा और युवती रोनी मुंडा दोनों बरकाकाना ओपी क्षेत्र की सांकी पंचायत के जुमरा गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले सरहुल किसी बात पर प्रेमिका रोनी से नाराज हो गया. वह अपनी प्रेमिका को घुमाने के नाम पर जंगल की ओर ले गया और वहां बंधक बनाए रखा.

हालांकि, इस दौरान वह भोजन-पानी का इंतजाम करता रहा. इस बीच बुधवार को गांव की एक युवती जंगल में मवेशी चराने गई, तो उसने रोनी मुंडा को पेड़ से बंधा देखा. उसने गांव आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी, तब उसे मुक्त कराया गया. लड़की जब मुक्त होकर घर पहुंची तो उसने पूरी बात बताई. जिसके बाद परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.

वहीं, गांव में जब इस बात की चर्चा होने लगी तो इसके लेकर एक पंचायत बैठी. मुखिया और ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों परिवारों को बुलाया गया और उनके बीच समझौता करवाया गया. जब दोनों पर शादी के लिए राजी हो गई तो फिर पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका की शादी कराई गई. जिसके बाद ग्रामीणों नो दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.