ETV Bharat / state

Accident in Ramgarh: रामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपती के साथ उनकी छोटी बच्ची को ट्रेलर ने रौंदा, तीनों की मौत - ramgarh accident

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार एक परिवार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार दंपती और उनकी एक छोटी सी बच्ची की मौत हो गई. वहीं उनका एक बेटा इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गया.

Accident in Ramgarh
रामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 5:17 PM IST

रामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

रामगढ़: जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र की है. जहां चितरपुर बाजार में ट्रेलर ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. बाइक पर एक दंपती के साथ ही उनके नन्हें बेटा-बेटी भी सवार थे. इस हादसे में उनका बेटा सुरक्षित बच गया है.

यह भी पढ़ें: Road Accident in Ramgarh: रामगढ़ में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर में बैंक ऑफ इंडिया के पास गोला की ओर से रामगढ़ की ओर दंपती अपने दोनों बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण बाइक सवार लइयो निवासी प्रवीण रविदास, उनकी पत्नी और एक छोटी बेटी मुन्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में प्रवीण रविदास का बेटा सुरक्षित है.

टेलर का ड्राइवर हुआ फरार: दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं कुछ लोगों ने ट्रेलर का पीछा किया. ट्रेलर को ग्रामीणों ने गोला के पास धर दबोचा. हालांकि, उसका ड्राइवर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, प्रवीण रविदास गोला के पुरबडीह से अपने घर वेस्ट बोकारो लइयो लौट रहे थे. इस दौरान यह दुर्घटना घटी है.

स्थानीय चंद्रशेखर पटवा ने बताया कि सड़क संकीर्ण हो गई है. सड़क काफी खराब बनाई गई है, जिसके कारण लगातार इस बाजार इलाके में दुर्घटना होती रहती है. जिला प्रशासन को स्पीड कम करने के लिए इस इलाके में कोई कदम उठानी चाहिए.

वहीं, रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने कहा कि ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार सहित उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है. ट्रेलर को पकड़ लिया गया है और उसे गोला थाना परिसर में खड़ा कराया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है.

रामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

रामगढ़: जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र की है. जहां चितरपुर बाजार में ट्रेलर ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. बाइक पर एक दंपती के साथ ही उनके नन्हें बेटा-बेटी भी सवार थे. इस हादसे में उनका बेटा सुरक्षित बच गया है.

यह भी पढ़ें: Road Accident in Ramgarh: रामगढ़ में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर में बैंक ऑफ इंडिया के पास गोला की ओर से रामगढ़ की ओर दंपती अपने दोनों बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण बाइक सवार लइयो निवासी प्रवीण रविदास, उनकी पत्नी और एक छोटी बेटी मुन्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में प्रवीण रविदास का बेटा सुरक्षित है.

टेलर का ड्राइवर हुआ फरार: दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं कुछ लोगों ने ट्रेलर का पीछा किया. ट्रेलर को ग्रामीणों ने गोला के पास धर दबोचा. हालांकि, उसका ड्राइवर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, प्रवीण रविदास गोला के पुरबडीह से अपने घर वेस्ट बोकारो लइयो लौट रहे थे. इस दौरान यह दुर्घटना घटी है.

स्थानीय चंद्रशेखर पटवा ने बताया कि सड़क संकीर्ण हो गई है. सड़क काफी खराब बनाई गई है, जिसके कारण लगातार इस बाजार इलाके में दुर्घटना होती रहती है. जिला प्रशासन को स्पीड कम करने के लिए इस इलाके में कोई कदम उठानी चाहिए.

वहीं, रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने कहा कि ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार सहित उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है. ट्रेलर को पकड़ लिया गया है और उसे गोला थाना परिसर में खड़ा कराया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.