रामगढ़: जिले के कुज्जू थाना क्षेत्र में हाथमारा पोचरा में रविवार को गोलीबारी की घटना के बाद घायलों से मिलने रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. बता दें कि इस घटना में एक की मौत हो गई है जबकि चार घायल हो गए है. जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: रामगढ़ में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, जमकर हुई फायरिंग, एक की मौत, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
गिरिडीह सांसद ने क्या कहा: निजी नर्सिंग होम में भर्ती पवन यादव को देखने के लिए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले में लगातार घटनाएं घट रही हैं. अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कहा कि यदि राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस पूरे मामले में तत्काल कोई कार्रवाई नहीं करेगी, अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाएगी तो आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.
रामगढ़ विधायक ने क्या कहा: घायल पवन यादव से मिलने के बाद विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि राज्य में लगातार अपराधी का मनोबल बढ़ा रहा है. आजसू पार्टी उन सभी मामलों को संज्ञान में ले चुकी है. यदि जल्द ही पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाती है तो आजसू के कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे.
क्या है विवाद का पूरा मामला: जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और गोलीबारी की वारदात हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला. हालांकि इस मामले में कुज्जु पुलिस ने आधे घंटे के अंदर कथित आरोपियों को हिरासत में ले लिया था. साथ ही घटनास्थल से पिस्टल, टूटा हुआ बेसबॉल का बल्ला, टूटा हुआ विकेट, लोहे का पाइप, डंटा, जेसीबी और दो फोर व्हीलर गाड़ियां जब्त कर थाने ले गई.
एक्टिव मोड में रामगढ़ पुलिस: घटना के बाद रामगढ़ पुलिस अधीक्षक एक्टिव मोड में दिखे. उन्होंने आसपास के थानों के फोर्स को घटनास्थल पर तैनात कर दिया और पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच की. घटना से पहले और घटना के बाद की वीडियो क्लिप की जांच की.
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार: वहीं पूरे मामले में एसडीपीओ ने कहा कि पूरे मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कहा कि जो दोषी होंगे उन पर करवाई निश्चित रूप से होगी. पुलिस ने देर रात तीन आरोपियों जानू सरदार अध्यक्ष गुरुद्वारा रामगढ़, कृति गौरव रामगढ़ छावनी के नामित सदस्य को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है.
एक पक्ष ने एफआईआर में लिखा: रामगढ़ निवासी बिनोद कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि वे जब हथमारा फॉरलैन के समीप स्थित अपनी जमीन के पास पहुंचा तो देखा कि जानू सरदार (रामगढ़ गुरद्वारा प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष), हरप्रीप सिंह, कृति गौरव, रिषद्, प्रमोद जयसवाल, मनोरंजन गिरि उर्फ रंजन गिरि, इन्द्रजीत, सागा तिवारी अन्य 15-20 व्यक्ति के द्वारा जेसीबी मशीन से चारदीवारी को तोड़ा जा रहा है. लिखा कि मेरे बचाव के लिए आए पवन कुमार, अर्जुन यादव, संतोष यादव, पितु यादव के साथ मारपीट की गई और उनपर गोली चलाई गई.