रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने घर में घूस कर कांग्रेस नेता कमलेश नायारण शर्मा की हत्या कर दी है. कमलेश सेंट्रल सौंदा स्टाफ क्वार्टर में रहते थे. अपराधी घर की खिड़की तोड़कर भीतर घुसे और लोहे की रॉड से कमलेश और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया. कमलेश की घर में ही मृत्यु हो गई और पत्नी की स्थिति गंभीर है, जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःसड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रांची-पटना हाई-वे जाम
गंभीर रूप से घायल कमलेश की पत्नी चंचला देवी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाने की पुलिस के साथ एसपी प्रभात कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं.
इलाके में दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी खिड़की तोड़कर घर में घुसे और कमलेश शर्मा और उनकी पत्नी पर घातक हथियार से हमला कर दिया. इसमें कमलेश की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कमलेश कांग्रेस नेता के साथ-साथ सहारा इंडिया में काम करते थे. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करेगी. .