रामगढ़: झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक साल रजरप्पा महोत्सव का आयोजन कर रही है. इस वर्ष भी दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया.
सिर्फ समाज के एक वर्ग को आगे बढ़ाने से कुछ नहीं होगा. आज सरकार जो योजना बना रही है उस को सफल बनाने के लिए आम जनता को ही सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करना होगा.
ये भी देखें- हजारीबागः VBU में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन, 15 राज्य से पहुंचे 210 छात्र-छात्राएं
रजरप्पा की महिमा अपरंपार
सीएम ने कहा मां छिन्नमस्तिका के आशीर्वाद से पूरा रजरप्पा जगमगा रहा है. आज उनकी रोशनी पूरे देश में फैल रही है. दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रामगढ़ मेरा गृह जिला है और यह मेरा जन्मस्थली भी है. ऐसा कोई झारखंडवासी नहीं है, जो मां रजरप्पा की महिमा को नहीं जानता है.
संस्कृति और परंपरा के प्रति समर्पित झारखंड
आज के समय में प्राकृतिक संसाधनों से घिरा हुआ यह पूरा क्षेत्र अपनी गोद में पर्यटन की असीम संभावनाओं को छुपाए रखा है. मां छिन्नमस्तिका की महिमा को न सिर्फ जानना है, बल्कि दूसरों को बताना भी बेहद जरूरी है. आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों पर मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद बना रहता है, यही वजह है कि आज झारखंडवासी गरीब होने के बावजूद अपनी संस्कृति और परंपरा के प्रति समर्पित रहता है.
बॉलीवुड के कलाकारों की भी प्रस्तुति
पूरे झारखंड में कई तीर्थ स्थल हैं, जिन्हें देश के मानचित्र पर लाने की जरूरत है. रजरप्पा महोत्सव इस स्थल की गूंज को देश में ही नहीं विदेशों तक पहुंचाएगा. मुझे उम्मीद है कि इसका पूरा लाभ झारखंडवासियों को मिलेगा और इसका बेहतर प्रचार भी होगा. दो दिवसीय कार्यक्रम में झारखंड के कई कलाकार अपनी कला का यहां प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड के कलाकारों की प्रस्तुति भी यहां होगी, वह भी यहां आकर मां छिन्नमस्तिका और रजरप्पा के बारे में जानेंगे.
ये भी देखें- गलत बयानबाजी के कारण बुरे फंस सकते हैं इरफान, जानिए उनके इस्तीफे की हकीकत
प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाएगा राज्य
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड केवल खनिज संपदा के लिए ही देश में विख्यात नहीं है, बल्कि यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी पहचाना जाता है. अभी तो हमारी सरकार के बने हुए एक दो महीने ही हुए हैं, लेकिन अगले 5 वर्षों में यहां होने वाले बदलाव को न सिर्फ महसूस करेंगे, बल्कि यह आपके नजरों के सामने भी होगा. झारखंड की आंतरिक शक्तियों का प्रयोग कर यहां हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा. चाहे वह पर्यटन का क्षेत्र हो, कृषि का क्षेत्र हो, नौजवानों के रोजगार का क्षेत्र हो या यहां की प्रकृति की बात हो. हर क्षेत्र में लोगों को बदलाव नजर आएगा.
हर संभव विकास होगा
सीएम ने कहा कि झारखंड अपने दम पर विकास की वह लकीर खींचेगा जो पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंडवासियों में बुद्धि, हुनर और काबिलियत की कमी नहीं है. हमारी सरकार तेजी से यह कार्य कर रही है. जल्द ही इसका असर जनता को देखने के लिए मिलेगा.