ETV Bharat / state

पूरे परिवार के साथ अपने गांव नेमरा जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Private program of CMs family in Ramgarh

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका पूरा परिवार अपने पैतृक गांव पहुंचेगा. रामगढ़ स्थित पैतृक गांव नेमरा में सीएम की भतीजी रुनू सोरेन की सगाई होनी है. इसी निजी समारोह में वो अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होंगे.

CM Hemant Soren in Nemra
नेमरा में सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:10 AM IST

रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ आज(16जुलाई)अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचेंगे. एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फैमिली के सभी सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन, सीता सोरेन, बसंत सोरेन के अलावे परिवार के कई रिश्तेदार भी नेमरा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत के काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई, अदालत ने मांगा केस डायरी

सीएम के भतीजी की सगाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भतीजी रुनू सोरेन की आज(16जुलाई) सगाई है. इसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अपने भाई और विधायक बसंत सोरेन, मां रूपी सोरेन सहित अन्य सगे संबंधी के साथ अपने पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा पहुंचेंगे. सगाई कार्यक्रम को देखते हुए सीएम के पैतृक आवास को सजाया जा रहा है. पूरे परिसर में टेंट और पंडाल और लाइट लगाए जा रहे हैं. खाना बनाने वाले रसोइये भी अपनी तैयारियों में जुटे हैं.

preparation for programme
पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु के मुताबिक नेमरा में आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह निजी और घरेलू है. पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर नेमरा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गोला प्रखंड के नेमरा में जिले के उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसपी प्रभात कुमार समेत कई दूसरे पदाधिकारी दौरा कर सीएम और उनकी फैमिली की सुरक्षा को पुख्ता करने में जुटे हैं. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसके लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावे समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.

Review of security arrangements regarding CM's program
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ आज(16जुलाई)अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचेंगे. एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फैमिली के सभी सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन, सीता सोरेन, बसंत सोरेन के अलावे परिवार के कई रिश्तेदार भी नेमरा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत के काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई, अदालत ने मांगा केस डायरी

सीएम के भतीजी की सगाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भतीजी रुनू सोरेन की आज(16जुलाई) सगाई है. इसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अपने भाई और विधायक बसंत सोरेन, मां रूपी सोरेन सहित अन्य सगे संबंधी के साथ अपने पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा पहुंचेंगे. सगाई कार्यक्रम को देखते हुए सीएम के पैतृक आवास को सजाया जा रहा है. पूरे परिसर में टेंट और पंडाल और लाइट लगाए जा रहे हैं. खाना बनाने वाले रसोइये भी अपनी तैयारियों में जुटे हैं.

preparation for programme
पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु के मुताबिक नेमरा में आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह निजी और घरेलू है. पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर नेमरा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गोला प्रखंड के नेमरा में जिले के उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसपी प्रभात कुमार समेत कई दूसरे पदाधिकारी दौरा कर सीएम और उनकी फैमिली की सुरक्षा को पुख्ता करने में जुटे हैं. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसके लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावे समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.

Review of security arrangements regarding CM's program
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
Last Updated : Jul 16, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.