ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के रण में खूब पसीना बहा रहे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- ममता देवी के लिए न्याय मांगने आए हैं - महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी हर तरीके अपना कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. यह उपचुनाव दोनों गठबंधन के लिए नाक की बात हो गई है. यही वजह है कि दोनों गठबंधन के आला नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं.

CM Hemant Soren held public meeting
CM Hemant Soren held public meeting
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:48 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 10:01 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव के रण में धुंआधार प्रचार हो रहा है. यूपीए और एनडीए के बड़े नेता रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैंपेनिंग कर रहे हैं. सभाएं कर रहे हैं. लोगों से अपने समर्थन में वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं. एक तरफ रामगढ़ के पूर्व विधायक और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी और दूसरी और निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो सहित 18 उम्मीदवारों की किस्मत विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के हाथ में है.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-Election में पांचवी बार उपचुनाव जीतेगा महागठबंधन: दीपिका पांडेय सिंह

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो के लिए बुधवार को दुलमी बाजारटांड़ मैदान में उड़न खटोला से पहुचे और जनसभा को संबोधित करते हुए यूपीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, विधायक के एन त्रिपाठी, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो सहित झामुमो के महासचिव सुप्रियो भटाचार्य, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शाहजादा अनवर, दुलमी जिला परिषद सदस्य प्रीति दीवान और यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो मौजूद थे.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कुदरत ने भी अजीब करिश्मा किया है, जो एक नंबर आदमी है उसका चुनाव चिन्ह एक नंबर पर आया है और जो दो नंबर का है उसका चुनाव चिन्ह दो नंबर पर आया है. आप सभी जानते हैं कि किस परिस्थिति में चुनाव हो रहा है इसलिए महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को वोट देकर विजय बनावें ताकि जिस षड्यंत्र के तहत जिसके द्वारा पूरी साजिश रची गई है उसके गाल पर तमाचा लग सके.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कोई सभा नहीं बल्कि जनता की अदालत है. जनता से ममता के लिए न्याय मांगने हम सभी आए हुए हैं. एक सोची समझी साजिश के तहत दूधमुंहे बच्चे को छोड़ कर जेल में डाल दिया गया. जो बच्चा अभी तक मां की छाती नहीं छोड़ा है. कुछ पूंजीपति लोगों ने बच्चे से मां का साया छीन लिया. इसीलिए ममता देवी को इंसाफ दिलाना है. विपक्ष वोट मांग रहा है अपने लिए ठेका टेंडर के अलावा कुछ नहीं किया.

इस सरकार में पूर्व विधायक ममता देवी भी एक हिस्सेदार थी और ममता ने रामगढ़ विधानसभा में कई योजनाओं में बढ़ोतरी की है. विपक्ष को 1932 से कोई लेना देना नही है, ये लोग चूल्हा प्रमुख बना कर मूर्ख बना रहे हैं. इसलिए जनता को जागना होगा और इस रामगढ़ के उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो को समर्थन देकर विजय दिलाना होगा. हेमंत ने जनता से महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की और कहा कि इस बार 25000 नहीं बल्कि 50,000 के अंतर से एनडीए के प्रत्याशी को हराने का लक्ष्य निर्धारित करें.

देखें वीडियो

रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव के रण में धुंआधार प्रचार हो रहा है. यूपीए और एनडीए के बड़े नेता रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैंपेनिंग कर रहे हैं. सभाएं कर रहे हैं. लोगों से अपने समर्थन में वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं. एक तरफ रामगढ़ के पूर्व विधायक और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी और दूसरी और निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो सहित 18 उम्मीदवारों की किस्मत विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के हाथ में है.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-Election में पांचवी बार उपचुनाव जीतेगा महागठबंधन: दीपिका पांडेय सिंह

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो के लिए बुधवार को दुलमी बाजारटांड़ मैदान में उड़न खटोला से पहुचे और जनसभा को संबोधित करते हुए यूपीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, विधायक के एन त्रिपाठी, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो सहित झामुमो के महासचिव सुप्रियो भटाचार्य, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शाहजादा अनवर, दुलमी जिला परिषद सदस्य प्रीति दीवान और यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो मौजूद थे.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कुदरत ने भी अजीब करिश्मा किया है, जो एक नंबर आदमी है उसका चुनाव चिन्ह एक नंबर पर आया है और जो दो नंबर का है उसका चुनाव चिन्ह दो नंबर पर आया है. आप सभी जानते हैं कि किस परिस्थिति में चुनाव हो रहा है इसलिए महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को वोट देकर विजय बनावें ताकि जिस षड्यंत्र के तहत जिसके द्वारा पूरी साजिश रची गई है उसके गाल पर तमाचा लग सके.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कोई सभा नहीं बल्कि जनता की अदालत है. जनता से ममता के लिए न्याय मांगने हम सभी आए हुए हैं. एक सोची समझी साजिश के तहत दूधमुंहे बच्चे को छोड़ कर जेल में डाल दिया गया. जो बच्चा अभी तक मां की छाती नहीं छोड़ा है. कुछ पूंजीपति लोगों ने बच्चे से मां का साया छीन लिया. इसीलिए ममता देवी को इंसाफ दिलाना है. विपक्ष वोट मांग रहा है अपने लिए ठेका टेंडर के अलावा कुछ नहीं किया.

इस सरकार में पूर्व विधायक ममता देवी भी एक हिस्सेदार थी और ममता ने रामगढ़ विधानसभा में कई योजनाओं में बढ़ोतरी की है. विपक्ष को 1932 से कोई लेना देना नही है, ये लोग चूल्हा प्रमुख बना कर मूर्ख बना रहे हैं. इसलिए जनता को जागना होगा और इस रामगढ़ के उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो को समर्थन देकर विजय दिलाना होगा. हेमंत ने जनता से महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की और कहा कि इस बार 25000 नहीं बल्कि 50,000 के अंतर से एनडीए के प्रत्याशी को हराने का लक्ष्य निर्धारित करें.

Last Updated : Feb 22, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.