रामगढ़: छठ महापर्व को लेकर बिजुलिया तालाब छठ घाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर का असर अब दिखने लगा है बिजुलिया तालाब में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के पदाधिकारी बिजोलिया तालाब छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे.
पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी
सांसद ने साफ-सफाई के साथ सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के काम में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही. साथ ही छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.
आपको बता दे कि ईटीवी भारत ने बिजुलिया तालाब में गंदगी के अंबार की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद इसका असर साफ दिखने लगा, वहां साफ-सफाई के लिए छावनी परिषद ने मजदूरों को काम पर लगाया है. यही नहीं हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बिजुलिया तालाब पहुंचकर, वहां निरीक्षण किया. साथ ही जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक, एसडीओ छावनी परिषद के अधिकारी नगर परिषद के अधिकारी सहित तमाम लोग बिजुलिया तालाब पहुंचे.
ये भी देखें- रांची की बेटी गया में चढ़ी दहेज दानवों की बलि, जल्लाद पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
छावनी परिषद ने शुरू किया काम
सांसद जयंत सिन्हा और उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने घाट में साफ-सफाई के दिशा निर्देश भी दिए. ईटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद छावनी परिषद हरकत में आया और छावनी परिषद मजदूर लगाकर वहां फैली गंदगी को साफ करने का काम किया जा रहा है.
ये भी देखें- रांची: कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, फर्जी ID देकर किराये के मकान में रह रहा था हरिराम
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिले के जिलाधिकारी संदीप सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ जिला के तमाम अधिकारी बिजुलिया तालाब पहुंचकर पूरे घाट का जायजा लिया और कहा कि घाटों में सुरक्षा व्यवस्था, ज्यादा गहराई वाले जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, साफ-सफाई चेंजिंग रूम, ट्रैफिक मैनेजमेंट का जायजा लिया गया. साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
ये भी देखें- अनुसूचित जातियों के उत्थान के लिए संकल्पित है बीजेपी, पहले की सरकारों ने किया इस्तेमाल: BJP
DMFT फंड के काम की होगी जांच
जयंत सिन्हा के साथ रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह के काम तमाम पदाधिकारी बिजुलिया तालाब पहुंचकर पूरे बिजुलिया तालाब का मुआयना किया. साथ ही वहां फैली गंदगी को जल्द से जल्द साफ करने के दिशा निर्देश भी दिए हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड के तहत लगभग दो करोड़ 40 की योजना से बने इस तालाब को लघु सिंचाई विभाग ने बनाया है, लेकिन इसके डीपीआर को चेक जरूर करना होगा कि नियमानुसार एग्रीमेंट के अनुसार काम हुआ है या नहीं. साथ ही प्रशासन को सेफ्टी के लिए साफ-सफाई के लिए जो ठोस कदम लेना है. वह अवश्य लेने की भी बात कही छठ तालाब आस्था से जुड़ा है. जिसके कारण यहां साफ सफाई रहनी चाहिए इसके दिशा निर्देश भी दिए गए है.