रामगढ़ः पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों ने दामोदर छठ घाट के पास स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें सभी ने हाथों में झाड़ू लेकर घाट की सफाई की. इसी बीच उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार और एसडीओ अनंत कुमार ने घाट का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता दिखाई. वहीं, घाटों पर फैली गंदगी से निराशा जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन ने झाड़ू लगाकर सफाई की और कचरे के लगे अंबार को हटाया.
ये भी पढ़ें- रांची: व्रतियों के लिए शहर के छठ घाट तैयार, तैनात रहेगी NDRF की टीम
मुआयने के बाद एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को छठ पूजा में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए यह खास इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसिंग के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी पुलिस अपनी भूमिका निभाती है. स्वच्छता में सामूहिक भागीदारी की जरूरत है. छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि व्रतियों के लिए शुद्धता को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान और सुरक्षा के साथ-साथ घाटों का जायजा लिया गया है.