रामगढ़: देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, जिसके कारण भक्त और श्रद्धालु सुरक्षा के मद्देनजर मंदिरों में नहीं जा रहे हैं.
बुधवार से चैती नवरात्र शुरु हो गया है. सिद्धपीठ स्थल में राज्य से ही नहीं राज्य के बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु चैती नवरात्र का पाठ करने पहुंचते थे, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर इस बार एक भी साधक रजरप्पा मंदिर नहीं पहुंचे हैं. मंदिर के सभी हवन कुंड सुनसान पड़े हुए हैं, लेकिन रजरप्पा मंदिर के पुजारी विधि विधान से पूजा अर्चना मां की कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि का आज पहला दिन, ऐसे करें घट स्थापना, जानें सामग्री, मुहूर्त एवं विधि
हर वर्ष नवरात्र में माता के मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता था, लेकिन इस बार लॉकडाउन होने के कारण फूल और मजदूर दोनों ही नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके कारण इस बार साधारण तरीके से ही मां की पूजा विधि विधान से होती रहेगी. मंदिर के पुजारी सुभाशीष पंडा ने बताया कि आज जो देश में कोरोना महामारी वायरस से स्थिति पैदा हुई है यह निश्चित रूप से काफी संकट की घड़ी है.