ETV Bharat / state

सीसीएल अधिकारी रोजाना तोड़ रहे लॉकडाउन के नियम, बिना पास के एक जिले से दूसरे जिले में कर रहे आना-जाना

author img

By

Published : May 9, 2020, 10:27 PM IST

Updated : May 15, 2020, 3:04 PM IST

लॉकडाउन को लेकर रामगढ़ जिले को सील किया गया है. रामगढ़ जिले से बाहर जाना और दूसरे जिले से रामगढ़ आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन सीसीएल के कई बड़े अधिकारी रोजाना रामगढ़ से रांची जाते हैं और रांची से रामगढ़ आते हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा हो सकता है.

CCL officers are breaking the lockdown rules every day
सीसीएल अधिकारी रोजाना तोड़ रहे लॉकडाउन के नियम

रामगढ़: सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कई अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन रेड जोन क्षेत्र रांची से आना-जाना कर रहे हैं. इसको लेकर रामगढ़ जिले में सीसीएल क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. लॉकडाउन के नियम कानून को प्रतिदिन सीसीएल अधिकारी तोड़ रहे हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इन जनाब का कहना है कि दिन में आराम करते हैं, लेकिन रात में सोने के लिए रांची जाते हैं.

इस संबंध में वित्तीय मैनेजर गौतम सरकार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रांची जाना पड़ता है, क्योंकि उनकी सास की तबियत खराब है और पत्नी के दोनो पैर में दर्द है. वहीं, इस संबंध में कुजू जीएम संजीव ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सीसीएल के अधिकारियों के आने जाने से सीसीएल क्षेत्र में भय का माहौल है. करमा प्रोजेक्ट के डॉक्टर चंद्रेश्वर राम, प्रोजेक्ट इंजीनियर नीरज कुमार पाल, प्रशनल ऑफिशर रॉबर्ट सांडिल, एसके प्रसाद समेत कई सीसीएल के अधिकारी मुख्यालय छोड़ कर रांची आते जाते हैं.

वहीं, रामगढ़ जिले के उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा सख्त आदेश निर्गत किया गया है कि जिले में काम करने वाले कोई भी अधिकारी रामगढ़ से बाहर नहीं जाएंगे. इसके बावजूद बगैर वैध कारण या वैध पास के ही जिला प्रशासन और सीसीएल के कई अधिकारी रोज आना-जाना करते हैं. बरकाकाना, कुजू, चरही, मांडू, पूंडी, केदला समेत कई अन्य सीसीएल क्षेत्र के अधिकारी रोजाना रांची और हजारीबाग आते-जाते हैं. हालांकि टोल प्लाजा पर चेकिंग की जाती है. किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है.

रामगढ़: सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कई अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन रेड जोन क्षेत्र रांची से आना-जाना कर रहे हैं. इसको लेकर रामगढ़ जिले में सीसीएल क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. लॉकडाउन के नियम कानून को प्रतिदिन सीसीएल अधिकारी तोड़ रहे हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इन जनाब का कहना है कि दिन में आराम करते हैं, लेकिन रात में सोने के लिए रांची जाते हैं.

इस संबंध में वित्तीय मैनेजर गौतम सरकार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रांची जाना पड़ता है, क्योंकि उनकी सास की तबियत खराब है और पत्नी के दोनो पैर में दर्द है. वहीं, इस संबंध में कुजू जीएम संजीव ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सीसीएल के अधिकारियों के आने जाने से सीसीएल क्षेत्र में भय का माहौल है. करमा प्रोजेक्ट के डॉक्टर चंद्रेश्वर राम, प्रोजेक्ट इंजीनियर नीरज कुमार पाल, प्रशनल ऑफिशर रॉबर्ट सांडिल, एसके प्रसाद समेत कई सीसीएल के अधिकारी मुख्यालय छोड़ कर रांची आते जाते हैं.

वहीं, रामगढ़ जिले के उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा सख्त आदेश निर्गत किया गया है कि जिले में काम करने वाले कोई भी अधिकारी रामगढ़ से बाहर नहीं जाएंगे. इसके बावजूद बगैर वैध कारण या वैध पास के ही जिला प्रशासन और सीसीएल के कई अधिकारी रोज आना-जाना करते हैं. बरकाकाना, कुजू, चरही, मांडू, पूंडी, केदला समेत कई अन्य सीसीएल क्षेत्र के अधिकारी रोजाना रांची और हजारीबाग आते-जाते हैं. हालांकि टोल प्लाजा पर चेकिंग की जाती है. किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है.

Last Updated : May 15, 2020, 3:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.