रामगढ़: चर्चित निर्भया कांड में शनिवार को सीबीआई ने राहुल राय को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया और 6 जुलाई तक उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. माता पिता को उम्मीद है कि दोषी को फांसी की सजा जरूर होगी. ढाई साल बाद सीबीआई ने इस कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर इस केस को धरातल पर उतार दिया है.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद रामगढ़ जिले में रह रहे पीड़िता के पिता नागेश्वर प्रसाद ने इस मामले में थोड़ी राहत भरी सांस ली है. उनका कहना है कि देर से ही सही लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें इंसाफ मिल जाएगा. उन्होंने न्यायालय से मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. ताकि समाज में इस तरह का दुस्साहस कोई और न करे.
बता दें कि 16 दिसंबर 2016 को रांची में इंजीनियरिंग की छात्रा को निर्ममतापूर्वक जला दिया गया था. यह भी कहा जाता है कि दुष्कर्म के बाद उसे इतनी बुरी तरह जलाया गया था कि उसका चेहरा और उसके शरीर की शिनाख्त भी ठीक से नहीं हो पा रही थी.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिलकर तेजप्रताप ने दी 'भगवद् गीता', कहा- सेहत नहीं है ठीक
रांची सहित पूरा देश इस निर्मम हत्या के बाद दहल उठा था पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में बहुत अच्छी थी.15 दिसंबर 2016 को फोन पर उनकी बेटी ने उन्हें सूचना दी थी कि उसे 78% मार्क्स मिले हैं लेकिन 16 दिसंबर की घटना वह आज तक नहीं भूल पा रहे हैं. वहीं, उसकी मां का कहना है कि इस हत्यारे को कैसी भी सजा दी जाए वह कम ही रहेगी. अब देखने वाली बात होगी कि पूरे मामले में सीबीआई क्या कार्रवाई करती है.