रामगढ़ः गोला थाना पुलिस ने महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में आजसू कार्यकर्ता को जेल भेज दिया. जिसके बाद पूरे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया. आजसू के जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गोला थाना पहुंचे और अन्य गिरफ्तार लोगों को छोड़ने का दबाव बनाया. इस दौरान आजसू कार्यकर्ता और एसडीपीओ किशोर रजक में काफी तीखी नोकझोंक भी हुई. हालांकि गिरफ्तार तीन लोगों को नोकझोंक के कारण पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. अब इस पूरे मामले में गोला पुलिस ने 17 नामजद उप प्रमुख सहित आजसू नेता, कार्यकर्ताओं और 100 लोगो पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः G20 team in Ramgarh: पतरातु लेक रिजॉर्ट पहुंची जी 20 की टीम, पारंपरिक तरीके से किया गया भव्य स्वागत
एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है. महिला ने आरोप लगाया था कि गांव के चार पांच युवक खुशी मनाने के दौरान पटाखा फोड़ने के समय उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद महिला ने गोला थाना में मामला दर्ज कराया और चार में से एक युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है, 3 को जांच एवं पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. जिसके बाद आजसू के लोग थाने में पहुंचकर उन पर निजी आरोप और तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे और नोकझोंक कर रहे थे, जो पूरी तरह से गलत है.
छेड़खानी का पूरा मामला राजनीतिक रूप ले चुका है. पूरे मामले में आजसू के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एसडीपीओ और गोला बीडीओ पर आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि जीत के बाद पदाधिकारी बोखलाए हुए हैं और आजसू के कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दायर कर कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की हार को पचा नहीं पा रही है. जिस कारण आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने सरकार से अविलब एसडीपीओ को रामगढ़़ से हटाने की मांग की. पुलिस से निष्पक्ष तरीके से जांच करने की मांग भी की.
आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद आजसू के नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंचकर गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग और झूठे मुकदमा दायर करने का आरोप लगा रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक से घंटों नोकझोंक हुई. जिसके बाद यह पूरा मामला तूल पकड़ा और अब आजसू के नेताओं सहित 100 लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप का मुकदमा दर्ज हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में क्या कुछ आगे होता है.