ETV Bharat / state

रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रामगढ़ में तालाब से शव बरामद

रामगढ़ के एक मात्र सरकारी कॉलेज के कैंटीन संचालक का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

canteen manager of ramgarh college died
रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक की मौत
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:46 AM IST

रामगढ़ः जिले के न्यू शांति पिक्चर पैलेस के पीछे रहने वाले रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन की संदेहास्पद मौत हो गई है. उसका शव रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुंडा टोली के पीछे तालाब में तैरता मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं.

देखें पूरी खबर

तालाब में मिला कैंटीन संचालक का शव
रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन अपने मित्रों के साथ बाहर निकला था. इसके बाद रितेश के एक दोस्त ने उसके छोटे भाई को रितेश के तालाब में डूबने की जानकारी दी और वह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा और रितेश को सदर अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने बताया है कि रितेश के दोस्त ने मामले की सूचना दी थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें: रांची: एक्सीडेंट के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने कार में तोड़-फोड़ की

मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
वहीं, घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन पुलिस अब तक न ही उसके दोस्तों की पहचान कर पाई और न ही रितेश का स्कूटी और मोबाइल बरामद कर पाई है. यही नहीं पूरे मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

रामगढ़ः जिले के न्यू शांति पिक्चर पैलेस के पीछे रहने वाले रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन की संदेहास्पद मौत हो गई है. उसका शव रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुंडा टोली के पीछे तालाब में तैरता मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं.

देखें पूरी खबर

तालाब में मिला कैंटीन संचालक का शव
रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन अपने मित्रों के साथ बाहर निकला था. इसके बाद रितेश के एक दोस्त ने उसके छोटे भाई को रितेश के तालाब में डूबने की जानकारी दी और वह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा और रितेश को सदर अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने बताया है कि रितेश के दोस्त ने मामले की सूचना दी थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें: रांची: एक्सीडेंट के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने कार में तोड़-फोड़ की

मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
वहीं, घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन पुलिस अब तक न ही उसके दोस्तों की पहचान कर पाई और न ही रितेश का स्कूटी और मोबाइल बरामद कर पाई है. यही नहीं पूरे मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.