रामगढ़ः 9 जनवरी को रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के होटल से दो नाबालिग बच्चियों को देह व्यापार के चंगुल से बचाया गया. इसको लेकर पुलिस ने बुधवार को दोनों का मेडिकल जांच कराकर 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया.महिला थाना प्रभारी ने रजरप्पा पुलिस के दिए गए आवेदन और दोनों नाबालिगों के बयान पर महिला थाना में सेल्फ स्टेटमेंट से मामला दर्ज किया है.
नाबालिग लड़कियों की बरामदगी के बाद पूरे मामले की गंभीरता को लेकर रामगढ़ महिला थाना प्रभारी ने सेल्फ स्टेटमेंट के आधार पर रजरप्पा पुलिस की ओर से दिए गए आवेदन और दोनों बच्चियों की ओर से बताए गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही साथ इस पूरे मामले में जांच भी तेज हो गई है. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ वहां कमरे में ठहरे सभी 6 लोगों की तलाश कर रही है ताकि इस पूरे मामले का खुलासा हो सके.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़: 2 गाड़ियों में जोरदार टक्कर, 5 लोग गंभीर जख्मी
क्या था मामला ?
दोनों नाबालिग लड़कियों को प्रियंका नाम की लड़की के माध्यम से रजरप्पा लाया गया था. उन दोनों को होटल केसरी कुंज के कमरा नंबर 201 और 202 में ठहराया गया था. दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ कुल छह लोग होटल आए थे. मगर दो लोगों का ही आधार कार्ड लेकर कमरे दे दिया गया था. दोनों लड़कियों ने किसी तरह कमरे से निकलकर होटल की दीवार फांद कर बाहर निकलीं. बाहर आने के बाद स्थानीय लोगों से मदद मांगी. मामले में कार्रवाई करते हुए रजरप्पा पुलिस ने दोनों किशोरियों को महिला थाना को सौंप दिया था. जिसके बाद महिला थाना ने दोनों किशोरियों को जिला बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी को दोनों किशोरियों को सौंपा और इसकी जानकारी परिजनों दे दी गई थी.