रामगढ़ः जिला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक चोरी की बोलेरो भी बरामद किया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र से ही चोरों ने एक बोलेरो की चोरी की थी. पुलिस की टीम ने तकनीकी मदद से वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
बोलेरो में लगा था जीपीएस
पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो को जीपीएस की मदद से बरामद किया है. चोरों को यह नहीं पता था की गाड़ी में जीपीएस लगा है. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से गिरोह के एक सदस्य के साथ-साथ बोलेरो को भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बोलेरो एयरटेल कंपनी में भाड़े में चलती थी. बीती रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुशवाहा लाइन होटल के पास बोलेरो चालक गाड़ी खड़ा कर भाड़े के मकान में सोने चला गया था. करीब 3:30 बजे के एयरटेल के अधिकारी ने फोन कर उसे ऑफिस बुलाया, जब ड्राइवर कुशवाहा होटल के समीप पहुंचा तो देखा कि गाड़ी वहां से गायब है. इसके बाद उसने गाड़ी चोरी की सूचना कंपनी और रामगढ़ थाने को दी. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी मदद से गाड़ी को हजारीबाग से बरामद किया और एक चोर को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- JNU घटना को लेकर AIDSO के छात्रों ने निकाली विरोध रैली, कहा- भारत बंद का खुलकर करते हैं समर्थन
तकनीकी विभाग ने किया गाड़ी ट्रेस
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चोरी गई बोलेरो में जीपीएस लगा था, जो चोरों को नहीं पता था. चोरी की घटना का पता चलते ही पुलिस एक्टिव हुई और टेक्निकल टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर हजारीबाग के समीप से बोलेरो को बरामद किया. बोलेरो में सवार तीन युवकों में से एक युवक विकास कुमार पांडे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पुलिस को बताया कि फरार दोनों चोर का आपराधिक इतिहास भी है. पुलिस गिरोह के फरार दोनों सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.