रामगढ़ः जिला पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम कुणाल वर्मा है. पुलिस को काफी लंबे समय से उसकी तलाश थी. उसके खिलाफ पतरातू में 3 मामले दर्ज हैं.
कुणाल वर्मा शूटर रियाज अंसारी का बॉडीगार्ड है. उस पर सभी मामले फायरिंग करने, लेवी वसूलने और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने से संबंधित है. इसके खिलाफ हजारीबाग सदर थाना में भी साल 2013 और 2015 में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जनवरी महीने में पतरातू थाना क्षेत्र के झारखंड कंस्ट्रक्शन और स्टील के गोदाम पर फायरिंग करके लेवी वसूलने और जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी.
ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी के घर आया नन्हा मेहमान, पूरे परिवार का बना लाडला
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ था कि उस कंपनी को श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य पहले लेवी के लिए डरा धमका रहे थे. जिसके बाद इसी डर को कायम रखने के लिए वहां गोली भी चलाई गई थी. कुणाल के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस मोबाइल में मिले नंबरों को खंगाल रही है. वहीं, पूरे मामले में जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने के आसार नजर आ रहे हैं.