रामगढ़ः जिला के कुज्जू में जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में झारखंड जदयू के प्रभारी सह बिहार राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और राज्यसभा के सांसद सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित जिले के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- Opposition Unity: तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, विपक्षी एकता पर कह दी बड़ी बात
शनिवार को बिहार के मंत्री सह जदयू झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी का रामगढ़ दौरा हुआ. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में नई ऊर्ज संचार किया. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है, विपक्ष के साथ बैठकर रणनीति बनाने की तैयारी लगातार चल रही है. भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया था सरकार ने लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया था, जो सब धरा का धरा रह गया.
मंत्री ने कहा कि लगातार मंहगाई चरम पर है, पहले सिलिंडर 400 रुपये का होता था तब भाजपा के लोग प्रदर्शन करते थे और अब गैस सिलेंडर 1100 रुपये का है तो उन्हें महंगाई नहीं दिखती है. भाजपा सरकार ने रोजगार का वादा किया था लेकिन रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर जगहों को प्राइवेट कर दिया जा रहा है, सेना में भी अग्निवीरों की बहाली की जा रही है. रोजगार के संसाधन कम हो रहे हैं और अब देश में महंगाई बेरोजगारी पर चर्चा नहीं होती है. केवल हिंदू और मुस्लिम पर चर्चा होती है क्योंकि देश के नौजवान पीढ़ी को भटकाने का काम भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं.
रामगढ़ में जेडीयू की बैठक में बिहार से राज्यसभा सांसद सह झारखंड जदयू अध्यक्ष खीरू महतो रामगढ़ जिला में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए झारखंड में लगातार समां बनता जा रहा है, आने वाला समय सब कुछ तय करेगा. झारखंड में 2024 आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. नीतीश कुमार झारखंड में आए थे और सभी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं और हम जदयू को एक नई ऊर्जा देने के लिए झारखंड में दृढ़ संकल्पित हैं.
बागेश्वर बाबा पर मंत्री अशोक चौधरीः बिहार में बागेश्वर बाबा की रामकथा में उमड़ी भीड़ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भीड़ दो शाहरुख खान को देखने के लिए भी उमड़ती है तो क्या हुआ, वोट में तब्दील हो जाएगी. धर्म जो है अपनाने की चीज है, बचपन से सत्यनारायण भगवान की पूजा के बाद पंडित जी का जयकारा सुना है उसमें पंडित जी सिर्फ इतना ही करते थे धर्म की जय हो, पंडित जी ने कभी यह नहीं कहा कि हिंदू धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो.
यह कभी नहीं कहा कि हिंदुओं में सद्भावना हो, प्राणियों में सद्भावना का मतलब जितने हमारे पक्षी हैं, जितने जानवर हैं दो पैर चार पैर जितने भी प्राणी है उनमें सद्भावना हो, कभी यह नहीं कहा कि हिंदुस्तान का कल्याण हो विश्व का कल्याण हो और गौ हत्या बंद हो, यही हम लोग सुनते आ रहे हैं. बागेश्वर बाबा के आने के बाद हिंदू राष्ट्र का नाम लेना इस तरह की बातों को करना कहीं ना कहीं लगता है कि किसी पॉलिटिकल पार्टी के प्रोपेगेंडा से बाबा जुड़े हुए हैं.